{"_id":"627d1eb6da26eb0aee273c4d","slug":"lakhimpur-kheri-the-amount-sent-to-the-accounts-of-2099-beneficiaries-of-the-urban-housing-scheme","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखीमपुर खीरी: शहरी आवास योजाना के 2099 लाभार्थियों के खातों में भेजी धनराशि, परियोजना अधिकारी ने दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखीमपुर खीरी: शहरी आवास योजाना के 2099 लाभार्थियों के खातों में भेजी धनराशि, परियोजना अधिकारी ने दी जानकारी
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 12 May 2022 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार
परियोजना अधिकारी ने बताया कि 251 लाभार्थियों को पहली किस्त, 768 को दूसरी और 1,080 लाभार्थियों के खातों में तीसरी किस्त के रूपए भेजे गए हैं। उन्होंने लाभार्थियों को निर्देशित किया है कि जिन लोगों को पहली किस्त मिली है वह आवास बनवाना प्रारंभ कर दें।

प्रधानमंत्री आवास योजना
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डूडा के परियोजना अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 2,099 लाभार्थी के खातों में गुरुवार को करीब 18 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। इसका भुगतान डीबीटी के माध्यम से खातों में भेजा गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने बताया कि इसमें 251 लाभार्थियों को पहली किस्त, 768 को दूसरी और 1,080 लाभार्थियों के खातों में तीसरी किस्त के रूपए भेजे गए हैं। उन्होंने लाभार्थियों को निर्देशित किया है कि जिन लोगों को पहली किस्त मिली है वह आवास बनवाना प्रारंभ कर दें। वहीं जिन्हें तीसरी किस्त मिली है वह आवास निर्माण का काम जल्द से जल्द पूरा करा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इससे पहले 1,841 लाभार्थियों को धनराशि भेजी जा चुकी है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवास दिलाने या फिर खातों में पैसा भिजवाने के नाम पर यदि कोई रुपए मांगता हैं तो इसकी सूचना कार्यालय पर दें, जिससे संबंधित पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पैसा किसी को न देकर अपना आवास बनवाएं। निरीक्षण के दौरान किस्तों के अनुसार आवास निर्माण न मिलने पर कार्रवाई होगी।