सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Now one hour will be saved in going from Sitapur to Bijua

Lakhimpur Kheri News: सीतापुर से बिजुआ तक सफर होगा आसान, एक घंटे की होगी बचत

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Sat, 25 Feb 2023 01:03 PM IST
सार

लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण ने सीतापुर, गोला, अलीगंज, बिजुआ होते हुए नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले 135 स्टेट हाईवे को फोरलेन का मसौदा बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

विज्ञापन
Now one hour will be saved in going from Sitapur to Bijua
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण ने सीतापुर, गोला, अलीगंज, बिजुआ होते हुए नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले 135 स्टेट हाईवे को फोरलेन का मसौदा बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेट हाईवे से जहां रास्ता आसान होगा, वहीं क्षेत्र के विकास की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। साथ ही बिजुआ से सीतापुर जाने में अब एक घंटे की बचत भी होगी।
Trending Videos


सीतापुर से कस्ता सिकंदराबाद और नगर के बीच से गुजरने वाले इस स्टेट हाईवे की वर्तमान में चौड़ाई करीब सात मीटर है। भविष्य में फोरलेन बनने पर इस मार्ग की चौड़ाई मानक के अनुसार ठीक दूनी 14 मीटर हो जाएगी। हालांकि गोला से सीतापुर की दूरी 87 किमी, गोला से अलीगंज 12 किमी और अलीगंज से बिजुआ की दूरी करीब 19 किलोमीटर है। जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे के लिए 96.02 किलोमीटर का प्रस्ताव लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार करवा रही फिजिबिलिटी टेस्ट

स्टेट हाईवे 135 के डिजाइन में परिवर्तन न किया गया तो यह राज्य राजमार्ग शहर के मध्य से निकल सकता है। बता दें कि प्रदेश के 21 नए राजमार्गं को दो वर्ष के भीतर फोरलेन किया जाएगा, जिसमें सीतापुर-गोला-अलीगंज-बिजुआ स्टेट हाईवे भी शामिल है। सरकार इसके लिए फिजिबिलिटी टेस्ट करवा रही है।

सीतापुर से बिजुआ आने के लिए अभी लगभग ढाई घंटे का समय लगता है, जो घटकर डेढ़ घंटे का रह जाएगा। अभी तक लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क जाने के लिए लखीमपुर पलिया हाईवे का इस्तेमाल हो रहा है, जिस पर लोड ज्यादा होने की वजह से अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। 

फोरलेन हाइवे पर ब्लॉक बिजुआ का लगभग 15 किलोमीटर भाग आता है, इसके बन जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। लोगों का कहना है जहां पर तीव्र मोड़ है, वहां पर हाईवे को सीधा करने के लिए दोबारा सर्वे करवाने की आवश्यकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed