Lakhimpur Kheri News: सीतापुर से बिजुआ तक सफर होगा आसान, एक घंटे की होगी बचत
लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण ने सीतापुर, गोला, अलीगंज, बिजुआ होते हुए नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले 135 स्टेट हाईवे को फोरलेन का मसौदा बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
विस्तार
सीतापुर से कस्ता सिकंदराबाद और नगर के बीच से गुजरने वाले इस स्टेट हाईवे की वर्तमान में चौड़ाई करीब सात मीटर है। भविष्य में फोरलेन बनने पर इस मार्ग की चौड़ाई मानक के अनुसार ठीक दूनी 14 मीटर हो जाएगी। हालांकि गोला से सीतापुर की दूरी 87 किमी, गोला से अलीगंज 12 किमी और अलीगंज से बिजुआ की दूरी करीब 19 किलोमीटर है। जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे के लिए 96.02 किलोमीटर का प्रस्ताव लिया गया है।
सरकार करवा रही फिजिबिलिटी टेस्ट
स्टेट हाईवे 135 के डिजाइन में परिवर्तन न किया गया तो यह राज्य राजमार्ग शहर के मध्य से निकल सकता है। बता दें कि प्रदेश के 21 नए राजमार्गं को दो वर्ष के भीतर फोरलेन किया जाएगा, जिसमें सीतापुर-गोला-अलीगंज-बिजुआ स्टेट हाईवे भी शामिल है। सरकार इसके लिए फिजिबिलिटी टेस्ट करवा रही है।
सीतापुर से बिजुआ आने के लिए अभी लगभग ढाई घंटे का समय लगता है, जो घटकर डेढ़ घंटे का रह जाएगा। अभी तक लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क जाने के लिए लखीमपुर पलिया हाईवे का इस्तेमाल हो रहा है, जिस पर लोड ज्यादा होने की वजह से अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
फोरलेन हाइवे पर ब्लॉक बिजुआ का लगभग 15 किलोमीटर भाग आता है, इसके बन जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। लोगों का कहना है जहां पर तीव्र मोड़ है, वहां पर हाईवे को सीधा करने के लिए दोबारा सर्वे करवाने की आवश्यकता है।