{"_id":"68caa40809a826b01404ad58","slug":"people-protested-by-planting-banana-trees-on-main-road-in-dhaurahra-lakhimpur-kheri-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: धौरहरा की मुख्य सड़क पर कीचड़ से निकलना मुश्किल, लोगों ने केले के पौधे लगाकर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: धौरहरा की मुख्य सड़क पर कीचड़ से निकलना मुश्किल, लोगों ने केले के पौधे लगाकर जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 17 Sep 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कस्बे में मुख्य सड़क की मरम्मत न होने पर स्थानीय लोगों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। उन्होंने सड़क पर हुई कीचड़ में केले के पौधे लगा दिए। धान भी बोया।

लोगों ने सड़क पर कीचड़ में लगाए केले के पौधे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली गई। लेकिन जिम्मेदार सड़क बनाना भूल गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बुधवार को कस्बे के युवाओं ने सड़क पर कीचड़ में केले और धान की बुवाई कर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया है।

धौरहरा कस्बे की मुख्य सड़क जो धौरहरा कोतवाली से ब्लॉक कार्यालय को तहसील कार्यालय को जोड़ती है। इस सड़क को खोदकर जल निगम ने पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन डाली, पर एक साल बाद भी इसे ठीक नहीं कराया। इसकी वजह से बरसात के दिनों में यह सड़क काफी खराब हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क पर जलभराव और कीचड़ से निकलना मुश्किल
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गड्ढों की वजह से जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। इस सड़क से निकलने वाले बाइक सवार, बुजुर्ग और बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
कस्बे के युवाओं ने बुधवार को समाजसेवी राजहंस की अुगवाई में सड़क पर केले और धान की बुवाई कर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ विरोध प्रदर्शन किया। ईओ नगर पंचायत गौरव सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के ठेकेदारों को यह सड़क बनानी थी, लेकिन बरसात की वजह से दिक्कत हो रही है। जल्द बनवाई जाएगी।