{"_id":"68ca82ff39965fdf9a030092","slug":"15-foot-python-swallowed-a-dog-and-then-vomited-it-out-in-lakhimpur-kheri-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: खेत में 15 फीट का अजगर, कुत्ते को निगलने के बाद उगला, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: खेत में 15 फीट का अजगर, कुत्ते को निगलने के बाद उगला, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
निघासन तहसील क्षेत्र के मंझरा पूरब गांव में 15 फीट के अजगर ने आवारा कुत्ते को निगल लिया। गन्ने के खेत में हलचल होने पर ग्रामीणों को पता चला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर दुधवा के जंगल में छोड़ा है।

वन विभाग की टीम ने अजगर को दुधवा के जंगल में छोड़ा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील क्षेत्र के मंझरा पूरब गांव में सोमवार शाम उस समय दहशत फैल गई, जब गन्ने के खेत में 15 फीट लंबे अजगर ने कुत्ते को निगल लिया। पेट भारी होने के कारण अजगर धीरे-धीरे रेंग रहा था। खेत में हलचल होने पर ग्रामीण पहुंचे तो विशालकाय अजगर को देख उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद रेंजर भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर वन दरोगा रामनरेश और वनकर्मी राजेश कुमार, अमेरिका प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद अजगर को पकड़कर दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP News: लखीमपुर खीरी में नदी-नाले उफनाए, 40 दिन में चार लोगों को मगरमच्छों ने बनाया निवाला
जंगल में छोड़े जाने के करीब 30 मिनट बाद अजगर ने कुत्ते को उगल दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि खेत में चारा लेने गए मनीष पुत्र रामधर गंगाराम पर भी अजगर ने हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया। विशालकाय अजगर देख ग्रामीण स्तब्ध हो गए थे। वन विभाग की मुस्तैदी से राहत की सांस ली।