{"_id":"6941bb5cfd7cae2efc064891","slug":"police-picked-up-more-than-20-suspects-but-the-result-was-zero-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-163683-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: 20 से ज्यादा संदिग्धों को पुलिस ने उठाया, नतीजा शून्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: 20 से ज्यादा संदिग्धों को पुलिस ने उठाया, नतीजा शून्य
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फरधान। थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोचिंग जा रही दो छात्राओं को गन्ने के खेत में खींचकर एक से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 20 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हालांकि, नतीजा सिफर रहा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरी घटना से पर्दाफाश किया जाएगा।
थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह सहेली के साथ कोचिंग जा रही 17 वर्षीय छात्रा से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए एक नाम ज्ञात सहित तीन पर दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म पीड़िता के कोई भी मेजर इंजरी नहीं है, जिससे की उसका इलाज कराया जाए। इसलिए वह अपने घर पर ही है। खुलासे के लिए लगभग 20 से अधिक संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इनमें से कई लोगों को पुलिस ने वापस घर भी भेज दिया है। खुलासे के लिए तीन थानों की फोर्स के अलावा एसओजी टीम, साइबर क्राइम टीम समेत लगभग दस टीमें लगी हुई हैं। मामले की गंभीरता दिखाते हुए एएसपी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक घटना से जुड़ा कोई अहम सुराग नहीं लगा है।
प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनसे घटना जल्द ही खुलने की संभावना है। पुलिस दिन भर लखीमपुर मार्ग पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज, संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच के साथ कई लोगों से पूछताछ करने में लगी रही।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह सहेली के साथ कोचिंग जा रही 17 वर्षीय छात्रा से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए एक नाम ज्ञात सहित तीन पर दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म पीड़िता के कोई भी मेजर इंजरी नहीं है, जिससे की उसका इलाज कराया जाए। इसलिए वह अपने घर पर ही है। खुलासे के लिए लगभग 20 से अधिक संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इनमें से कई लोगों को पुलिस ने वापस घर भी भेज दिया है। खुलासे के लिए तीन थानों की फोर्स के अलावा एसओजी टीम, साइबर क्राइम टीम समेत लगभग दस टीमें लगी हुई हैं। मामले की गंभीरता दिखाते हुए एएसपी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक घटना से जुड़ा कोई अहम सुराग नहीं लगा है।
प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनसे घटना जल्द ही खुलने की संभावना है। पुलिस दिन भर लखीमपुर मार्ग पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज, संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच के साथ कई लोगों से पूछताछ करने में लगी रही।
