{"_id":"6941bb98662ec7c3b305a31c","slug":"vinay-was-the-fastest-in-the-100m-amit-in-the-200m-and-shivanag-in-the-1500m-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-163729-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: 100 मीटर में विनय, 200 में अमित व 1500 में शिवानाग सबसे तेज दौड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: 100 मीटर में विनय, 200 में अमित व 1500 में शिवानाग सबसे तेज दौड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से मंगलवार को धौरहरा ब्लाॅक के कलुआपुर के खेल मैदान में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए निरंतर अभ्यास व परिश्रम करते रहने की सीख दी। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भूपेश पांडेय की देखरेख में आयोजन कराया गया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर के विनय यादव प्रथम, अंकेश द्वितीय, तौसीफ तृतीय व 100 मीटर सीनियर में अमित कुमार प्रथम, कृष्णा गुप्ता द्वितीय व करन कुमार तृतीय रहें। 200 मीटर सीनियर में अमित कुमार प्रथम, विश्राम द्वितीय व अंकेश तृतीय रहे।
बालक वर्ग की 1500 मीटर जूनियर वर्ग में शिवानाग प्रथम, अजय द्वितीय व जितिन तृतीय रहे। बालक वर्ग की 1500 मीटर सीनियर वर्ग में कुलदीप प्रथम, अमित कुमार द्वितीय व शिवानाग तृतीय रहे। बैंडमिंटन सिंगल में निखिल यादव प्रथम, अथर्व द्वितीय रहे। डबल में निखिल यादव अथर्व प्रथम व शिवानाग व मोनू द्वितीय रहे।
रेफरी मनोज कुमार, रवि मिश्रा, कुलदीप सिंह, नारायण राय, मुनव्वर खान, रामगोपाल मौर्य व संचालक राजकुमार सिंह, अनिल शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि में एसडीएम धौरहरा, बीडीओ धौरहरा व ईसागन बीडीओ आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भूपेश पांडेय की देखरेख में आयोजन कराया गया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर के विनय यादव प्रथम, अंकेश द्वितीय, तौसीफ तृतीय व 100 मीटर सीनियर में अमित कुमार प्रथम, कृष्णा गुप्ता द्वितीय व करन कुमार तृतीय रहें। 200 मीटर सीनियर में अमित कुमार प्रथम, विश्राम द्वितीय व अंकेश तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालक वर्ग की 1500 मीटर जूनियर वर्ग में शिवानाग प्रथम, अजय द्वितीय व जितिन तृतीय रहे। बालक वर्ग की 1500 मीटर सीनियर वर्ग में कुलदीप प्रथम, अमित कुमार द्वितीय व शिवानाग तृतीय रहे। बैंडमिंटन सिंगल में निखिल यादव प्रथम, अथर्व द्वितीय रहे। डबल में निखिल यादव अथर्व प्रथम व शिवानाग व मोनू द्वितीय रहे।
रेफरी मनोज कुमार, रवि मिश्रा, कुलदीप सिंह, नारायण राय, मुनव्वर खान, रामगोपाल मौर्य व संचालक राजकुमार सिंह, अनिल शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि में एसडीएम धौरहरा, बीडीओ धौरहरा व ईसागन बीडीओ आदि मौजूद रहे।
