{"_id":"6941bbd63e5a74eb610a4f7e","slug":"tuesday-was-the-coldest-day-of-the-season-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-163731-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
ठंड में कुछ इस तरह निकले लोग। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। इस सीजन में मंगलवार का दिन सबसे ठंडा रहा। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। पूरे दिन तेज धूप के दर्शन नहीं हुए। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो दिसंबर में सबसे कम है।
कोहरे के कारण हालात ऐसे रहे कि शहर से बाहर जाने वाले सभी प्रमुख हाईवे पर दृश्यता लगभग पांच मीटर और कहीं-कहीं इससे भी कम रह गई। इस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण वाहन रफ्तार नहीं पकड़ सके और चालक लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। सर्द हवा के कारण ठंड के तेवर भी तेज रहे।
दिसंबर के ही पिछले 15 दिन में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मंगलवार को लोग गर्म कपड़े, जैकेट, स्वेटर और मफलर से खुद को ढककर ही घरों से बाहर निकले। खासकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और सुबह की सैर करने वाले लोग ठिठुरते दिखे। ठंड और कोहरे का सबसे ज्यादा असर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ा।
तीन दिन मौसम में बदलाव के आसार कम, आज ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार को मौसम का जो रुख रहा, इससे अभी आने वाले तीन दिन तक बदलाव के कम ही आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को भी बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी घने कोहरे की संभावना के चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
Trending Videos
कोहरे के कारण हालात ऐसे रहे कि शहर से बाहर जाने वाले सभी प्रमुख हाईवे पर दृश्यता लगभग पांच मीटर और कहीं-कहीं इससे भी कम रह गई। इस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण वाहन रफ्तार नहीं पकड़ सके और चालक लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। सर्द हवा के कारण ठंड के तेवर भी तेज रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिसंबर के ही पिछले 15 दिन में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मंगलवार को लोग गर्म कपड़े, जैकेट, स्वेटर और मफलर से खुद को ढककर ही घरों से बाहर निकले। खासकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और सुबह की सैर करने वाले लोग ठिठुरते दिखे। ठंड और कोहरे का सबसे ज्यादा असर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ा।
तीन दिन मौसम में बदलाव के आसार कम, आज ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार को मौसम का जो रुख रहा, इससे अभी आने वाले तीन दिन तक बदलाव के कम ही आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को भी बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी घने कोहरे की संभावना के चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

ठंड में कुछ इस तरह निकले लोग। संवाद
