{"_id":"69444900a4f5fcba8e09c79e","slug":"reema-was-murdered-by-her-husband-for-rs-500-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-163901-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: 500 रुपये के लिए पति ने की थी रीमा की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: 500 रुपये के लिए पति ने की थी रीमा की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तिकुनिया(लखीमपुरखीरी)। ग्राम पंचायत सुथना बरसोला में बीते सोमवार को हुई रीमा (35) की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति का चालान भेजा है। पुलिस के मुताबिक, मृतका के पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी।
विवाद राशन के लिए दिए गए पांच सौ रुपये आरोपी के शराब में खर्च कर देने पर शुरू हुआ। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आक्रोशित पति ने दुपट्टे से गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गांव के बाहर बंद पड़े भट्ठे के पास से पकड़ा और चालान भेज दिया है। ग्राम सुथना बरसोला निवासी प्रकाश पुत्र सूरज लाल तथा उनकी पत्नी रीमा तीन बच्चों के साथ रहकर जीवनयापन करते थे। दोनों भूमिहीन होने के चलते मजदूरी करके अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करते थे। पुलिस के मुताबिक, प्रकाश और रीमा के बीच सोमवार रात राशन को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी रीमा मजदूरी करके 500 लाई थी। घर में राशन नहीं था।
रीमा ने 500 रुपये पति प्रकाश को देकर राशन लाने के लिए दिए। इस पर प्रकाश ने उन रुपयों की शराब पी डाली। इसको लेकर दोनों के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ। गुस्साए प्रकाश ने पत्नी को पीटा। इसके बाद भी रीमा शांत नहीं हुई तो दुपट्टे से रीमा का गला घोंट दिया। इससे रीमा की मौत हो गई। संवाद
Trending Videos
विवाद राशन के लिए दिए गए पांच सौ रुपये आरोपी के शराब में खर्च कर देने पर शुरू हुआ। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आक्रोशित पति ने दुपट्टे से गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गांव के बाहर बंद पड़े भट्ठे के पास से पकड़ा और चालान भेज दिया है। ग्राम सुथना बरसोला निवासी प्रकाश पुत्र सूरज लाल तथा उनकी पत्नी रीमा तीन बच्चों के साथ रहकर जीवनयापन करते थे। दोनों भूमिहीन होने के चलते मजदूरी करके अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करते थे। पुलिस के मुताबिक, प्रकाश और रीमा के बीच सोमवार रात राशन को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी रीमा मजदूरी करके 500 लाई थी। घर में राशन नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रीमा ने 500 रुपये पति प्रकाश को देकर राशन लाने के लिए दिए। इस पर प्रकाश ने उन रुपयों की शराब पी डाली। इसको लेकर दोनों के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ। गुस्साए प्रकाश ने पत्नी को पीटा। इसके बाद भी रीमा शांत नहीं हुई तो दुपट्टे से रीमा का गला घोंट दिया। इससे रीमा की मौत हो गई। संवाद
