{"_id":"69443eaaf7a5ff7ea104f863","slug":"toll-tax-is-complete-but-facilities-are-not-even-half-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-163894-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: टोल टैक्स पूरा, सुविधाएं आधी भी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: टोल टैक्स पूरा, सुविधाएं आधी भी नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
हाईवे पर बंद पड़ी मरकरी लाइटें। संवाद
विज्ञापन
मैगलगंज/फरधान। जनपद में मैगलगंज व फरधान टोल प्लाजा पर वाहनों का टैक्स पूरा वसूला जा रहा है लेकिन चालकों को यहां सुविधाएं आधी भी नहीं मिल रही हैं। इससे कोहरे में सफर जोखिम साबित हो सकता है।
बृहस्पतिवार को पड़ताल गई तो लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना संभावित स्थलों पर पर्याप्त रोशनी के इंतजाम नहीं मिले। सुरक्षा के लिहाज से हर पांच किलोमीटर में आपातकालीन कॉल बॉक्स होने चाहिए, जो नदारद थे।
सबसे ज्यादा खामियां फरधान के टोल पर मिली। यहां न तो एंबुलेंस थीं और न ही पेट्रोलिंग वाहन व क्रेन। दोनों जगह रिकवरी वैन की भी सुविधा नहीं थी। मैगलगंज टोल प्लाजा से रोजाना करीब दस हजार वाहन गुजरते हैं, लेकिन हाईवे पर लगीं हाईमास्ट व मरकरी लाइटें खराब मिलीं। ऐसे में शाम होते ही बाईपास क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है और रात में हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।
टोल प्लाजा पर ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए धर्मकांटा अनिवार्य है, लेकिन यहां धर्मकांटा काफी समय से खराब पड़ा है। ऐसे में ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर टोल प्लाजा पार करते हैं, जो कई बार हादसों का कारण भी बनते हैं। पड़ताल में निःशुल्क पेयजल, वाशरूम, प्राथमिक उपचार की सुविधाएं मिलीं, लेकिन जलपान की व्यवस्था नहीं थी।
इसके अलावा एंबुलेंस में चालक, पैरामेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल हेल्पर तैनात मिले। मैगलगंज टोल प्लाजा के मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि जब चार्ज संभाला था, तब से व्यवस्थाओं में लगातार सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। काफी हद तक सुधार लाया गया है, जो अनियमितताएं हैं, उन्हें भी जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को पड़ताल गई तो लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना संभावित स्थलों पर पर्याप्त रोशनी के इंतजाम नहीं मिले। सुरक्षा के लिहाज से हर पांच किलोमीटर में आपातकालीन कॉल बॉक्स होने चाहिए, जो नदारद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे ज्यादा खामियां फरधान के टोल पर मिली। यहां न तो एंबुलेंस थीं और न ही पेट्रोलिंग वाहन व क्रेन। दोनों जगह रिकवरी वैन की भी सुविधा नहीं थी। मैगलगंज टोल प्लाजा से रोजाना करीब दस हजार वाहन गुजरते हैं, लेकिन हाईवे पर लगीं हाईमास्ट व मरकरी लाइटें खराब मिलीं। ऐसे में शाम होते ही बाईपास क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है और रात में हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।
टोल प्लाजा पर ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए धर्मकांटा अनिवार्य है, लेकिन यहां धर्मकांटा काफी समय से खराब पड़ा है। ऐसे में ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर टोल प्लाजा पार करते हैं, जो कई बार हादसों का कारण भी बनते हैं। पड़ताल में निःशुल्क पेयजल, वाशरूम, प्राथमिक उपचार की सुविधाएं मिलीं, लेकिन जलपान की व्यवस्था नहीं थी।
इसके अलावा एंबुलेंस में चालक, पैरामेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल हेल्पर तैनात मिले। मैगलगंज टोल प्लाजा के मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि जब चार्ज संभाला था, तब से व्यवस्थाओं में लगातार सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। काफी हद तक सुधार लाया गया है, जो अनियमितताएं हैं, उन्हें भी जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा।

हाईवे पर बंद पड़ी मरकरी लाइटें। संवाद
