{"_id":"69443ed21b3ce9983d0d5921","slug":"there-is-a-shortage-of-fertilizer-in-the-district-and-there-is-a-possibility-of-smuggling-to-nepal-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-163869-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: जिले में खाद की किल्लत, नेपाल में तस्करी की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: जिले में खाद की किल्लत, नेपाल में तस्करी की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जिले में लगातार खाद आ रही है, फिर भी किसानों की पहुंच से दूर है। आखिरकार, खाद जा कहां रही है, कहीं नेपाल तस्करी तो नहीं हो रही। ऐसे में रात के समय खाद की बिक्री करने वालों पर शक गहरा गया है।
हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। इधर, जनपद में कई बार नेपाल सीमा पर खाद पकड़े जाने से भी नेपाल तस्करी की आशंका है।
रात में खाद की बिक्री करना प्रतिबंधित है, फिर भी जनपद के 52 लोगों ने नियमों के खिलाफ रात आठ से 12 बजे के बीच खाद की बिक्री की है, जिसकी रिपोर्ट भारत सरकार ने जनपद को भेजी थी। इसमें 22 लोगों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं और एक के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। शेष पर अभी कार्रवाई नहीं की गई है।
जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ समितियों पर निघासन, लखीमपुर सहित कई एसडीएम की निगरानी में खाद की बिक्री की गई, जिनकी संबंधित एसडीएम से पुष्टि हुई है।
अमूमन होता यह है कि किसी दुकान पर खाद लेने वालों की भीड़ अधिक होगी, ऐसे में अधिकारियों की निगरानी में खाद की बिक्री गई। जिन किसानों को खाद बेची गई, उनका भी सत्यापन हो गया।
सभी किसानों ने खाद लेना स्वीकारा है। रात के समय बिक्री होने वाली खाद सही हाथों में बेची गई है।
करीब पांच ऐसे दुकानदार हैं, जिनको दोबारा नोटिस जारी कर दस्तावेजों के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
पहले नोटिस में उन्होंने जवाब तो दिया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिया।
Trending Videos
हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। इधर, जनपद में कई बार नेपाल सीमा पर खाद पकड़े जाने से भी नेपाल तस्करी की आशंका है।
रात में खाद की बिक्री करना प्रतिबंधित है, फिर भी जनपद के 52 लोगों ने नियमों के खिलाफ रात आठ से 12 बजे के बीच खाद की बिक्री की है, जिसकी रिपोर्ट भारत सरकार ने जनपद को भेजी थी। इसमें 22 लोगों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं और एक के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। शेष पर अभी कार्रवाई नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ समितियों पर निघासन, लखीमपुर सहित कई एसडीएम की निगरानी में खाद की बिक्री की गई, जिनकी संबंधित एसडीएम से पुष्टि हुई है।
अमूमन होता यह है कि किसी दुकान पर खाद लेने वालों की भीड़ अधिक होगी, ऐसे में अधिकारियों की निगरानी में खाद की बिक्री गई। जिन किसानों को खाद बेची गई, उनका भी सत्यापन हो गया।
सभी किसानों ने खाद लेना स्वीकारा है। रात के समय बिक्री होने वाली खाद सही हाथों में बेची गई है।
करीब पांच ऐसे दुकानदार हैं, जिनको दोबारा नोटिस जारी कर दस्तावेजों के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
पहले नोटिस में उन्होंने जवाब तो दिया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिया।
