{"_id":"68f7cf927b048b3ff807b0e6","slug":"some-gave-land-while-others-took-responsibility-for-fodder-water-and-medicine-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1001-158912-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: किसी ने जमीन दी तो किसी ने चारा-पानी व दवा का ले रखा जिम्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: किसी ने जमीन दी तो किसी ने चारा-पानी व दवा का ले रखा जिम्मा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 21 Oct 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
आराध्या अर्पि गौ सेवा समिति के पदाधिकारी। स्रोत समिति
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। घायल व बीमार पशुओं का इलाज व देखभाल करने के लिए आराध्या अर्पि गो सेवा समिति पिछले कई सालों से काम कर रही है। समिति सदस्यों में किसी ने जमीन दान दी तो किसी ने चारा-पानी व दवा की व्यवस्था का जिम्मा ले रखा है।
समिति ने अब तक 700 से अधिक घायल व बीमार पशुओं की जान बचाई है। दिवाली के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम समिति पदाधिकारियों ने सैधारी बाइपास मिदनियां चौराहा स्थित गो आश्रय स्थल पर दीप प्रज्जवलित करके गो माता के साथ दिवाली मनाई।
समिति अध्यक्ष गोलू जोशी ने बताया कि वे गो सेवा तो कई वर्षों से करते आ रहे हैं। डेढ़ साल पहले ही गो-आश्रय स्थल खोला है। मौजूदा समय में वहां पर 19 गोवंश संरक्षित हैं। समिति के सेवक रमेश अग्रवाल ने गो सेवा के लिए अपनी जमीन दी है। गो सेवा में अरुण कुमार अवस्थी, पारस, राजदीप मिश्र, गोपेश जोशी, मोहित यादव, नूतन मिश्र, गोविंद सिंह, शुभम बाजपेई, जयशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
समिति ने अब तक 700 से अधिक घायल व बीमार पशुओं की जान बचाई है। दिवाली के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम समिति पदाधिकारियों ने सैधारी बाइपास मिदनियां चौराहा स्थित गो आश्रय स्थल पर दीप प्रज्जवलित करके गो माता के साथ दिवाली मनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति अध्यक्ष गोलू जोशी ने बताया कि वे गो सेवा तो कई वर्षों से करते आ रहे हैं। डेढ़ साल पहले ही गो-आश्रय स्थल खोला है। मौजूदा समय में वहां पर 19 गोवंश संरक्षित हैं। समिति के सेवक रमेश अग्रवाल ने गो सेवा के लिए अपनी जमीन दी है। गो सेवा में अरुण कुमार अवस्थी, पारस, राजदीप मिश्र, गोपेश जोशी, मोहित यादव, नूतन मिश्र, गोविंद सिंह, शुभम बाजपेई, जयशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
