सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Swami Prasad Maurya congratulated Akash Anand and called him a new player in politics

UP: स्वामी प्रसाद मौर्य ने आकाश आनंद को दी शुभकामनाएं, बताया राजनीति का नया खिलाड़ी; गठबंधन पर कही ये बात

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 17 Jun 2025 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार

अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को लखीमपुर पहुंचे। उन्होंने यहां कृष्णा मैरिज हाल में प्रेसवार्ता की। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वालों से हाथ मिलाने पर वह गुरेज नहीं करेंगे। 

Swami Prasad Maurya congratulated Akash Anand and called him a new player in politics
अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं लोक मोर्चा संयोजक स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा के मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को राजनीति का नया खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि आकाश आनंद राजनीति में अभी बहुत नए हैं। उनको शुभकामनाएं हैं। बहनजी (मायावती) बार-बार आकाश को पार्टी से बाहर कर देती हैं, जिससे उनकी प्रतिभा कुंठित होती है। आकाश को और महत्व दिया जाना चाहिए, लेकिन इस महत्व को काट-पीटकर बराबर न कर दें। बहनजी से ऐसी अपेक्षा है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा कार्यक्रम के सिलसिले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को लखीमपुर के कृष्णा मैरिज हाल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेसवार्ता की, जिसमें भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार उनके निशाने पर रही। इस दौरान उन्होंने समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करने के संकेत भी दिए। कहा कि एक जैसी विचारधारा वालों से हाथ मिलाने की जरूरत पड़ी तो वह गुरेज नहीं करेंगे। उनके लोक मोर्चा को नौ क्षेत्रीय दलों ने समर्थन दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: पति के बाहर जाते ही पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर हुआ कुछ ऐसा... अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
 
भाजपा सरकार पर साधा निशाना 
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की सरकारें केवल देश को बेचने का काम कर रही हैं। इन दिनों सरकारी नौकरियों बिल्कुल खत्म कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश समस्याओं से जूझ रहा है। आज महंगाई शीर्ष पर है। आलम यह है कि 140 करोड़ में 80 करोड़ की आबादी 5 व 10 किलो चावल, गेहूं पर अटक गई है। करोड़ों नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। 

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के 27000 प्राथमिक विद्यालय बंद हो गए, जो योगी सरकार की असफलता का सबसे बड़ा सबूत है। यह लोग ग्रामीण शिक्षा को खत्म करने पर तुले हुए हैं। भाजपा सरकार की सोच है कि लोग न पढ़ने को आएंगे और न नौकरी मांगेंगे। योगी सरकार का जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।

'देश को बनाया जा रहा बेरोजगारी का अड्डा'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को गुमराह करते हुए यह कह रहे हैं कि देश को विश्वगुरु बनाएंगे, दूसरी तरफ देश को बेरोजगारी का अड्डा बनाया जा रहा है। एक तरफ वह किसानों को अन्नदाता कहते हैं और दूसरी तरफ किसानों को लाभकारी मूल्य घोषित भी नहीं कर रहे हैं, जिससे देश के किसान मजबूर और परेशान हैं। पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति है। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed