{"_id":"693ef9bc8e3a76a834028b2f","slug":"the-road-connecting-20-villages-started-crumbling-within-a-year-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-163522-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: एक साल में ही उखड़ने लगी 20 गांवों को जोड़ने वाली सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: एक साल में ही उखड़ने लगी 20 गांवों को जोड़ने वाली सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
राकेश मिश्रा
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
धौरहरा। क्षेत्र के 20 गांवों को धौरहरा ढखेरवा मुख्य हाईवे से जोड़ने वाली सड़क निर्माण के एक साल में ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है। मंडी समिति की ओर से लाखों रुपये की लागत से लंबइया पुल से होलागढ़ गांव तक मार्ग को बनवाया गया था। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित डीएम को शिकायत की है।
होलागढ़, राजापुर, देवीपुरवा, अंगनेपुरवा, गोसाइनपुरवा, बेहननपुरवा, नैनापुर, अकठी सहित दर्जनों गांव के लोग सड़क का इस्तेमाल करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क अभी पूरी बन भी नहीं पाई थी कि उखड़ने लगी। शिकायत के बाद पैचिंग कर खानापूर्ति कर सड़क का भुगतान करा लिया गया।
जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राकेश मिश्रा, रामजस, छंगालाल यादव रामसनेही मौर्या, रामनारायण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम नरायन भार्गव सहित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।
-- -- -- -- -- -- -- --
हजारों लोग प्रतिदिन निकलते हैं। बीते वर्ष सड़क बनाई गई। इतनी जल्दी मार्ग क्षतिग्रस्त होना चिंतनीय है।
- नरेंद्र वर्मा, होलागढ़
इतने कम समय में ही सड़क टूटने की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, तभी सुधार होगा।
- प्रेम नरायण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कफारा
मैं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
- राकेश मिश्रा, अध्यक्ष बी-पैक्स नैनापुर कफारा
-- -- -- -- -- -- -- -
इतने कम समय में सड़क टूटने की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डलवाएंगे। दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।
- विनोद शंकर अवस्थी विधायक धौरहरा
Trending Videos
होलागढ़, राजापुर, देवीपुरवा, अंगनेपुरवा, गोसाइनपुरवा, बेहननपुरवा, नैनापुर, अकठी सहित दर्जनों गांव के लोग सड़क का इस्तेमाल करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क अभी पूरी बन भी नहीं पाई थी कि उखड़ने लगी। शिकायत के बाद पैचिंग कर खानापूर्ति कर सड़क का भुगतान करा लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राकेश मिश्रा, रामजस, छंगालाल यादव रामसनेही मौर्या, रामनारायण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम नरायन भार्गव सहित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।
हजारों लोग प्रतिदिन निकलते हैं। बीते वर्ष सड़क बनाई गई। इतनी जल्दी मार्ग क्षतिग्रस्त होना चिंतनीय है।
- नरेंद्र वर्मा, होलागढ़
इतने कम समय में ही सड़क टूटने की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, तभी सुधार होगा।
- प्रेम नरायण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कफारा
मैं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
- राकेश मिश्रा, अध्यक्ष बी-पैक्स नैनापुर कफारा
इतने कम समय में सड़क टूटने की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डलवाएंगे। दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।
- विनोद शंकर अवस्थी विधायक धौरहरा

राकेश मिश्रा- फोटो : सांकेतिक

राकेश मिश्रा- फोटो : सांकेतिक

राकेश मिश्रा- फोटो : सांकेतिक