{"_id":"693ef85dbcd0d4616a0dc47a","slug":"villagers-locked-stray-cattle-in-a-school-then-officers-took-them-to-a-cow-shelter-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-163568-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: छुट्टा पशुओं को ग्रामीणों ने विद्यालय में किया बंद, तब अफसरों ने पहुंचाया गोशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: छुट्टा पशुओं को ग्रामीणों ने विद्यालय में किया बंद, तब अफसरों ने पहुंचाया गोशाला
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
मैलानी के सुरजनपुर के प्राथमिक विद्यालय में बंद गोवंश-संवाद
विज्ञापन
मैलानी। छुट्टा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने रविवार तड़के सुरजनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में दर्जनों गोवंश को बंद कर दिया। इस पर हरकत में आए प्रशासनिक अफसरों ने पशुओं को गोशाला भिजवाया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सुवाबोझ के सुरजनपुर इलाके में बड़ी संख्या में घूम रहे गोवंश उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार कहने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबूरन आवारा गोवंश को विद्यालय में बंद करना पड़ा। इसकी भनक लगते ही प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी हरि राना, कानूनगो रामनरेश शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ वाजपेई, लेखपाल ज्ञानेंद्र आदि ने मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरवाकर गोवंशीय पशुओं को गोशाला भेजने का काम शुरू किया।
अपराह्न तीन बजे तक 13 पशु गोशाला भेजे जा चुके थे। शेष को ट्रैक्टर-ट्रॉलियाें में लादने का काम जारी था। ग्राम विकास अधिकारी हरि राना ने बताया कि विद्यालय में करीब 60 पशु हैं। सभी को बांकेगंज ग्रंट नंबर दस, डालपुर, मैलानी आदि गोशाला में भिजवाया जाएगा। पशु चिकित्साधिकारी सौरभ वाजपेई ने बताया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के आदेश पर वह मौके पर पहुंचकर गोवंश को सुरक्षित गोशाला भिजवा रहे हैं।
-- -- -- -- -
आवार गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार संबंधित अधिकारियों को बताया गया। किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूरन गोवंश को विद्यालय में बंद करना पड़ा। गोवंश के गोशाला में पहुंच जाने से फसलों को नुकसान बच जाएगा।
मुरारी लाल, ग्रामीण, सुरजनपुर
0000
शाहजहांपुर जनपद की सीमा से यह क्षेत्र सटा हुआ है। शाहजहांपुर जिले से आवारा गोवंश को अक्सर जंगल में छोड़ दिया जाता है। यही गोवंश सुवाबोझ क्षेत्र में आकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
कैलाश कुमार, सुवाबोझ
Trending Videos
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सुवाबोझ के सुरजनपुर इलाके में बड़ी संख्या में घूम रहे गोवंश उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार कहने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबूरन आवारा गोवंश को विद्यालय में बंद करना पड़ा। इसकी भनक लगते ही प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी हरि राना, कानूनगो रामनरेश शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ वाजपेई, लेखपाल ज्ञानेंद्र आदि ने मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरवाकर गोवंशीय पशुओं को गोशाला भेजने का काम शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराह्न तीन बजे तक 13 पशु गोशाला भेजे जा चुके थे। शेष को ट्रैक्टर-ट्रॉलियाें में लादने का काम जारी था। ग्राम विकास अधिकारी हरि राना ने बताया कि विद्यालय में करीब 60 पशु हैं। सभी को बांकेगंज ग्रंट नंबर दस, डालपुर, मैलानी आदि गोशाला में भिजवाया जाएगा। पशु चिकित्साधिकारी सौरभ वाजपेई ने बताया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के आदेश पर वह मौके पर पहुंचकर गोवंश को सुरक्षित गोशाला भिजवा रहे हैं।
आवार गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार संबंधित अधिकारियों को बताया गया। किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूरन गोवंश को विद्यालय में बंद करना पड़ा। गोवंश के गोशाला में पहुंच जाने से फसलों को नुकसान बच जाएगा।
मुरारी लाल, ग्रामीण, सुरजनपुर
0000
शाहजहांपुर जनपद की सीमा से यह क्षेत्र सटा हुआ है। शाहजहांपुर जिले से आवारा गोवंश को अक्सर जंगल में छोड़ दिया जाता है। यही गोवंश सुवाबोझ क्षेत्र में आकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
कैलाश कुमार, सुवाबोझ

मैलानी के सुरजनपुर के प्राथमिक विद्यालय में बंद गोवंश-संवाद

मैलानी के सुरजनपुर के प्राथमिक विद्यालय में बंद गोवंश-संवाद