{"_id":"6937242bb614bd9e8d0338f8","slug":"167527-metric-tonnes-of-groundnut-purchased-from-516-farmers-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147550-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: 516 किसानों से खरीदी गई 1675.27 मीट्रिक टन मूंगफली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: 516 किसानों से खरीदी गई 1675.27 मीट्रिक टन मूंगफली
विज्ञापन
विज्ञापन
मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए जिले में 28 क्रय केंद्र हो रहे संचालित
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं और बीते कुछ दिनों से खरीद भी शुरू हो गई है। इसके तहत जनपद में अब तक मूंगफली खरीद केंद्रों पर 516 किसानों से 1675.27 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हुई है।
जनपद में इस बार मूंगफली खरीद एक नवंबर से शुरू होनी थी लेकिन क्रय केंद्रों के सत्यापन के बाद विभाग की ओर से खरीद में देर हो गई और लगभग 20 दिन बाद खरीद शुरू हो सकी। शुरुआत में क्रय केंद्रों की संख्या 15 रही लेकिन बाद में केंद्रों की संख्या बढ़कर 28 तक पहुंच गई। अब इन केंद्रों पर खरीद हो रही है।
इसके तहत जनपद में खरीद केंद्रों पर अब तक 516 किसानों से 1675.27 मीट्रिक टन खरीद हो गई है और इसमें से अब तक 732.38 मीट्रिक टन मूंगफली को गोदामों में भेज दिया गया। सरकारी खरीद केंद्रों पर मूंगफली का एमएसपी रेट 7,263 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से निर्धारित किया गया है। मंडी में मूंगफली का रेट 5200, 5300 रुपये से 6200 रुपये तक चल रहा है। ऐसे में अब किसान मूंगफली लेकर क्रय केंद्रों की ओर रुख करने लगे हैं।
-- -- -- -- -- -- -
मूंगफली क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। जनपद में 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं। अब तक 516 किसानों से लगभग 1675.27 मीट्रिक टन खरीद हो गई है, जबकि अभी खरीद चल रही है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर कोऑपरेटिव
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं और बीते कुछ दिनों से खरीद भी शुरू हो गई है। इसके तहत जनपद में अब तक मूंगफली खरीद केंद्रों पर 516 किसानों से 1675.27 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हुई है।
जनपद में इस बार मूंगफली खरीद एक नवंबर से शुरू होनी थी लेकिन क्रय केंद्रों के सत्यापन के बाद विभाग की ओर से खरीद में देर हो गई और लगभग 20 दिन बाद खरीद शुरू हो सकी। शुरुआत में क्रय केंद्रों की संख्या 15 रही लेकिन बाद में केंद्रों की संख्या बढ़कर 28 तक पहुंच गई। अब इन केंद्रों पर खरीद हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके तहत जनपद में खरीद केंद्रों पर अब तक 516 किसानों से 1675.27 मीट्रिक टन खरीद हो गई है और इसमें से अब तक 732.38 मीट्रिक टन मूंगफली को गोदामों में भेज दिया गया। सरकारी खरीद केंद्रों पर मूंगफली का एमएसपी रेट 7,263 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से निर्धारित किया गया है। मंडी में मूंगफली का रेट 5200, 5300 रुपये से 6200 रुपये तक चल रहा है। ऐसे में अब किसान मूंगफली लेकर क्रय केंद्रों की ओर रुख करने लगे हैं।
मूंगफली क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। जनपद में 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं। अब तक 516 किसानों से लगभग 1675.27 मीट्रिक टन खरीद हो गई है, जबकि अभी खरीद चल रही है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर कोऑपरेटिव
