{"_id":"694840eca6c8d83b0b0e0e84","slug":"health-department-alert-due-to-diphtheria-cases-screening-campaign-in-villages-and-schools-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148331-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: डिप्थीरिया के मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क, गांवों व स्कूलों में जांच अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: डिप्थीरिया के मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क, गांवों व स्कूलों में जांच अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
रानीपुरा और मसौराखुर्द में स्क्रीनिंग, निजी स्कूल में दो दिन का अवकाश
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में डिप्थीरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। तालबेहट क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा और मसौराखुर्द में डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य विभाग और सीएचसी की संयुक्त टीमों ने पहुंचकर व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और एहतियातन दवाओं व सीरप का वितरण किया गया। स्थिति को देखते हुए रानीपुरा स्थित एक निजी विद्यालय प्रबंधन ने दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीन दिन पहले कस्बा तालबेहट के ग्राम रानीपुरा और ललितपुर के समीप स्थित ग्राम मसौराखुर्द में एक-एक डिप्थीरिया मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया और तत्काल स्वास्थ्य टीमें सक्रिय कर दी गईं। डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य विभाग और सीएचसी की टीमों ने दोनों गांवों में मरीजों के घरों के आसपास करीब सौ-सौ घरों में पहुंचकर जांच की। टीमों ने ग्रामीणों को डिप्थीरिया के लक्षण, संक्रमण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। इसके साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए दवाएं और सीरप वितरित किए गए। टीमों ने बच्चों की विशेष रूप से स्क्रीनिंग कर यह भी सुनिश्चित किया कि किसी अन्य बच्चे में बीमारी के लक्षण तो नहीं हैं।
स्वास्थ्य टीम ग्राम रानीपुरा स्थित उस निजी विद्यालय में भी पहुंची, जहां डिप्थीरिया से पीड़ित बच्ची पढ़ाई करती है। विद्यालय के सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और एहतियातन दवाएं व सीरप वितरित किए गए। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने दो दिन के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
ग्राम रानीपुरा और मसौराखुर्द में डिप्थीरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य टीमें गांवों और विद्यालयों में पहुंचकर दवाओं व सीरप का वितरण कर रही हैं। बच्चों की स्क्रीनिंग भी की गई है। - इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में डिप्थीरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। तालबेहट क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा और मसौराखुर्द में डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य विभाग और सीएचसी की संयुक्त टीमों ने पहुंचकर व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और एहतियातन दवाओं व सीरप का वितरण किया गया। स्थिति को देखते हुए रानीपुरा स्थित एक निजी विद्यालय प्रबंधन ने दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीन दिन पहले कस्बा तालबेहट के ग्राम रानीपुरा और ललितपुर के समीप स्थित ग्राम मसौराखुर्द में एक-एक डिप्थीरिया मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया और तत्काल स्वास्थ्य टीमें सक्रिय कर दी गईं। डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य विभाग और सीएचसी की टीमों ने दोनों गांवों में मरीजों के घरों के आसपास करीब सौ-सौ घरों में पहुंचकर जांच की। टीमों ने ग्रामीणों को डिप्थीरिया के लक्षण, संक्रमण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। इसके साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए दवाएं और सीरप वितरित किए गए। टीमों ने बच्चों की विशेष रूप से स्क्रीनिंग कर यह भी सुनिश्चित किया कि किसी अन्य बच्चे में बीमारी के लक्षण तो नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य टीम ग्राम रानीपुरा स्थित उस निजी विद्यालय में भी पहुंची, जहां डिप्थीरिया से पीड़ित बच्ची पढ़ाई करती है। विद्यालय के सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और एहतियातन दवाएं व सीरप वितरित किए गए। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने दो दिन के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
ग्राम रानीपुरा और मसौराखुर्द में डिप्थीरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य टीमें गांवों और विद्यालयों में पहुंचकर दवाओं व सीरप का वितरण कर रही हैं। बच्चों की स्क्रीनिंग भी की गई है। - इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी
