{"_id":"696d3e007a15d60fc00d103e","slug":"50-oath-commissioners-were-appointed-in-the-district-court-and-16-each-for-mahroni-and-talbehat-courts-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-150086-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: जिला न्यायालय में 50 तो महरौनी व तालबेहट न्यायालय के लिए 16-16 शपथ आयुक्त हुए नियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: जिला न्यायालय में 50 तो महरौनी व तालबेहट न्यायालय के लिए 16-16 शपथ आयुक्त हुए नियुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर में पूल प्रभारी अभिषेक, महरौनी के पूल प्रभारी अनिरुद्ध सिंह व तालबेहट के बने शिवशरण शर्मा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद न्यायालय के अलावा तालबेहट और महरौनी तहसील न्यायालयों में शपथ आयुक्तों की नियुक्ति कर दी गई है। जिला न्यायालय में सबसे अधिक 50 अधिवक्ता विभिन्न प्रकार के आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।
सवा महीने पहले जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने पंजीकृत अधिवक्ताओं, जिनके सीओपी नंबर हैं, उनसे सामान्य आयुक्त, सर्वेक्षण आयुक्त, लेखा आयुक्त एवं शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन 18 दिसंबर तक मांगे थे। इसके तहत जिला न्यायालय के साथ ही महरौनी एसीजेएम और तालबेहट ग्राम न्यायालय के लिए अधिवक्ताओं से आवेदन मांगे गए थे।
अब जनपद न्यायाधीश ने जिला मुख्यालय के साथ ही महरौनी और तालबेहट में आयुक्तों की नियुक्ति के लिए गठित की गई समिति की संस्तुति पर नियुक्ति की है। इसके तहत जिला मुख्यालय पर 50 अधिवक्ताओं को शपथ आयुक्त नियुक्ति किया गया है। सूची में पहले नंबर पर अंकित नियुक्त किए गए वरिष्ठतम शपथ आयुक्त अभिषेक कुमार उपाध्याय को शपथ आयुक्त का पूल प्रभारी बनाया गया है। वहीं, तहसील महरौनी में भी 16 शपथ आयुक्तों को नियुक्ति किया गया है। वरिष्ठतम आयुक्त अनिरुद्ध सिंह को पूल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तालबेहट में भी 16 शपथ आयुक्तों की नियुक्ति की गई है। शपथ आयुक्त शिव शरण शर्मा को शपथ आयुक्तों का पूल प्रभारी बनाया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद न्यायालय के अलावा तालबेहट और महरौनी तहसील न्यायालयों में शपथ आयुक्तों की नियुक्ति कर दी गई है। जिला न्यायालय में सबसे अधिक 50 अधिवक्ता विभिन्न प्रकार के आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।
सवा महीने पहले जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने पंजीकृत अधिवक्ताओं, जिनके सीओपी नंबर हैं, उनसे सामान्य आयुक्त, सर्वेक्षण आयुक्त, लेखा आयुक्त एवं शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन 18 दिसंबर तक मांगे थे। इसके तहत जिला न्यायालय के साथ ही महरौनी एसीजेएम और तालबेहट ग्राम न्यायालय के लिए अधिवक्ताओं से आवेदन मांगे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब जनपद न्यायाधीश ने जिला मुख्यालय के साथ ही महरौनी और तालबेहट में आयुक्तों की नियुक्ति के लिए गठित की गई समिति की संस्तुति पर नियुक्ति की है। इसके तहत जिला मुख्यालय पर 50 अधिवक्ताओं को शपथ आयुक्त नियुक्ति किया गया है। सूची में पहले नंबर पर अंकित नियुक्त किए गए वरिष्ठतम शपथ आयुक्त अभिषेक कुमार उपाध्याय को शपथ आयुक्त का पूल प्रभारी बनाया गया है। वहीं, तहसील महरौनी में भी 16 शपथ आयुक्तों को नियुक्ति किया गया है। वरिष्ठतम आयुक्त अनिरुद्ध सिंह को पूल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तालबेहट में भी 16 शपथ आयुक्तों की नियुक्ति की गई है। शपथ आयुक्त शिव शरण शर्मा को शपथ आयुक्तों का पूल प्रभारी बनाया गया है।
