{"_id":"696d9a0a2e3236f5ca005a2a","slug":"lalitpur-bajaj-energy-group-officers-ran-in-the-marathon-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: मैराथन में दौड़े बजाज एनर्जी समूह के अफसर, महिलाएं व बच्चे भी रहे शामिल, दिया फिट रहने का मंत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: मैराथन में दौड़े बजाज एनर्जी समूह के अफसर, महिलाएं व बच्चे भी रहे शामिल, दिया फिट रहने का मंत्र
अमर उजाला नेटवर्क, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 19 Jan 2026 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार
बजाज एनर्जी समूह की ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड परिसर में आयोजित मैराथन 2026 में प्रतिभाग करने के लिए कंपनी अधिकारियों व उनके परिजनों में जबरदस्त उत्साह रहा।
मैराथन दौड़ में शामिल बजाज समूह एनर्जी के अधिकारी और परिजन
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
ललितपुर। बजाज एनर्जी समूह की ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में मैराथन 2026 में अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने ज़बर्दस्त उत्साह के साथ भाग लिया। स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ शुरू हुई मैराथन में बच्चे, महिलाओं व पुरुषों ने भागीदारी दी। इस मौके पर कंपनी के सीईओ एएन सार ने खेलों के माध्यम से लंबी और निरोगी काया पर प्रकाश डाला।
रविवार को सुबह बजाज एनर्जी समूह की ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड परिसर में आयोजित मैराथन 2026 में प्रतिभाग करने के लिए कंपनी अधिकारियों व उनके परिजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा था। मैराथन की शुरुआत से पूर्व कंपनी के सीईओ एएन सार ने कहा कि खेल व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को खेलों में प्रतिभाग करके लंबी और निरोगी काया रखने के मंत्र का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक आप के अंदर छिपा खिलाड़ी सक्रिय रहेगा, बीमारियां आपसे दूर भागती रहेंगी। कंपनी इस वर्ष मैराथन का आयोजन स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ कर रही है। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत कराई। इस मौके पर लोग जमकर भागे और एक दूसरे को पछाड़ने की जद्दोजहद के बीच खेल भावना का परिचय दिया।
यह रहे शामिल
मैराथन प्रतियोगिता के ग्रुप ए (आयु वर्ग 40 साल से कम) में प्रथम शिवम राजपूत, द्वितीय कृष्णा मेघवंशी, तृतीय अजय कुशवाहा ग्रुप बी (महिला वर्ग) में प्रथम विमला यादव, सीमा चौधरी, तृतीय शांभवी मिश्रा, ग्रुप सी (पुरुष 40 साल से अधिक आयु वर्ग) में प्रथम रोहित सिंह, द्वितीय अभिमन्यु उपाध्याय, तृतीय अमरनाथ साहा रहे। ग्रुप डी (बच्चे क्लास 1&2) में प्रथम दिव्यांश राणा, द्वितीय दृष्टांत सैनी, तृतीय शिवानी। ग्रुप ई (बच्चे क्लास 3-5) में प्रथम सुजल कुमार, द्वितीय केशव यादव, तृतीय प्रतीक गुप्ता। ग्रुप एफ (बच्चे क्लास 6 से ऊपर) में प्रथम सूर्यांश पचौरी, द्वितीय, रुद्र प्रताप सिंह, तृतीय नमीष चंद्रा । ग्रुप जी (लड़कियां क्लास 6 ऊपर) में प्रथम वैष्णवी अवस्थी, द्वितीय अंशिका मिश्रा, तृतीय मौनमई गरपड़े रही। अंत में विजेता प्रतिभागियों को कंपनी के सीईओ एएन सार व उनकी पत्नी अलका सार पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अखिलेश खुरसवार, राजेश वर्मा, मनोज वर्मा खेल समिति के अध्यक्ष सनी सप्रू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Trending Videos
रविवार को सुबह बजाज एनर्जी समूह की ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड परिसर में आयोजित मैराथन 2026 में प्रतिभाग करने के लिए कंपनी अधिकारियों व उनके परिजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा था। मैराथन की शुरुआत से पूर्व कंपनी के सीईओ एएन सार ने कहा कि खेल व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को खेलों में प्रतिभाग करके लंबी और निरोगी काया रखने के मंत्र का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक आप के अंदर छिपा खिलाड़ी सक्रिय रहेगा, बीमारियां आपसे दूर भागती रहेंगी। कंपनी इस वर्ष मैराथन का आयोजन स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ कर रही है। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत कराई। इस मौके पर लोग जमकर भागे और एक दूसरे को पछाड़ने की जद्दोजहद के बीच खेल भावना का परिचय दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रहे शामिल
मैराथन प्रतियोगिता के ग्रुप ए (आयु वर्ग 40 साल से कम) में प्रथम शिवम राजपूत, द्वितीय कृष्णा मेघवंशी, तृतीय अजय कुशवाहा ग्रुप बी (महिला वर्ग) में प्रथम विमला यादव, सीमा चौधरी, तृतीय शांभवी मिश्रा, ग्रुप सी (पुरुष 40 साल से अधिक आयु वर्ग) में प्रथम रोहित सिंह, द्वितीय अभिमन्यु उपाध्याय, तृतीय अमरनाथ साहा रहे। ग्रुप डी (बच्चे क्लास 1&2) में प्रथम दिव्यांश राणा, द्वितीय दृष्टांत सैनी, तृतीय शिवानी। ग्रुप ई (बच्चे क्लास 3-5) में प्रथम सुजल कुमार, द्वितीय केशव यादव, तृतीय प्रतीक गुप्ता। ग्रुप एफ (बच्चे क्लास 6 से ऊपर) में प्रथम सूर्यांश पचौरी, द्वितीय, रुद्र प्रताप सिंह, तृतीय नमीष चंद्रा । ग्रुप जी (लड़कियां क्लास 6 ऊपर) में प्रथम वैष्णवी अवस्थी, द्वितीय अंशिका मिश्रा, तृतीय मौनमई गरपड़े रही। अंत में विजेता प्रतिभागियों को कंपनी के सीईओ एएन सार व उनकी पत्नी अलका सार पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अखिलेश खुरसवार, राजेश वर्मा, मनोज वर्मा खेल समिति के अध्यक्ष सनी सप्रू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
