{"_id":"693b14e6a1c4ac4b840339d7","slug":"9350-lakh-rupees-released-for-construction-of-model-shops-in-the-district-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147727-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: जनपद में मॉडल शॉप बनाने के लिए 93.50 लाख रुपये जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: जनपद में मॉडल शॉप बनाने के लिए 93.50 लाख रुपये जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में 11 मॉडल शॉप बनाने के लिए शासन ने 93.50 लाख रुपये जारी किए हैं। इन मॉडल शॉप के लिए भूमि का चयन हो गया है। अब यहां पर कार्य प्रारंभ किया जाना है।
जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्थायी राशन दुकानों के संचालन के लिए शासन की ओर से पहल की गई है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में 11 दुकानों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की गई है। इन दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में तैयार किया जाना है, जिससे कोटेदारों इन दुकानों में राशन सामग्री के अलावा अन्य रोजमर्रा के सामान की बिक्री कर अपनी आजीविका कमा सकें।
एक मॉडल शॉप का निर्माण 8.50 लाख रुपये से किया जा रहा है। इन दुकानों का निर्माण कार्य ग्राम सुकलगुवां, सौरई, देवरी, सैपुरा, खिरिया लटकनजू, पड़ौरिया, सलैया, बरौदा बिजलौन, बरौदिया राइन, बछलापुर व टीला में होना है। इसके लिए जिला प्रशासन स्तर से कार्यदायी संस्था को नियुक्त जाना है।
मनरेगा ने बनाए हैं 72 मॉडल शॉप
इससे पूर्व मनरेगा योजना से भी 72 मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा चुका है। इनमें अधिकांश मॉडल शॉप पूर्ति विभाग को सुपुर्द कर दिए गए हैं। कई में तो दुकानों का संचालन प्रारंभ हो गया है।
वर्जन
जनपद में 11 मॉडल शॉप तैयार किए जाने हैं। इसके लिए शासन ने धनराशि निर्गत कर दी गई है। इसी वित्तीय वर्ष में इनका निर्माण कराया जाना है। - उमेश कुमार मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी
Trending Videos
ललितपुर। जिले में 11 मॉडल शॉप बनाने के लिए शासन ने 93.50 लाख रुपये जारी किए हैं। इन मॉडल शॉप के लिए भूमि का चयन हो गया है। अब यहां पर कार्य प्रारंभ किया जाना है।
जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्थायी राशन दुकानों के संचालन के लिए शासन की ओर से पहल की गई है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में 11 दुकानों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की गई है। इन दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में तैयार किया जाना है, जिससे कोटेदारों इन दुकानों में राशन सामग्री के अलावा अन्य रोजमर्रा के सामान की बिक्री कर अपनी आजीविका कमा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक मॉडल शॉप का निर्माण 8.50 लाख रुपये से किया जा रहा है। इन दुकानों का निर्माण कार्य ग्राम सुकलगुवां, सौरई, देवरी, सैपुरा, खिरिया लटकनजू, पड़ौरिया, सलैया, बरौदा बिजलौन, बरौदिया राइन, बछलापुर व टीला में होना है। इसके लिए जिला प्रशासन स्तर से कार्यदायी संस्था को नियुक्त जाना है।
मनरेगा ने बनाए हैं 72 मॉडल शॉप
इससे पूर्व मनरेगा योजना से भी 72 मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा चुका है। इनमें अधिकांश मॉडल शॉप पूर्ति विभाग को सुपुर्द कर दिए गए हैं। कई में तो दुकानों का संचालन प्रारंभ हो गया है।
वर्जन
जनपद में 11 मॉडल शॉप तैयार किए जाने हैं। इसके लिए शासन ने धनराशि निर्गत कर दी गई है। इसी वित्तीय वर्ष में इनका निर्माण कराया जाना है। - उमेश कुमार मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी
