{"_id":"696d3fde4b77ffadc604f77e","slug":"a-villager-died-in-a-road-accident-while-returning-to-his-village-after-dropping-his-friend-at-the-railway-station-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-150062-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़कर गांव लौटते समय सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़कर गांव लौटते समय सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईवे पर मिला शव, शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद सड़क पर पड़ा था घायल अवस्था में
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौटते समय शनिवार की देर शाम हाईवे-44 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से थाना बार के ग्राम हीरापुर हनुपुरा निवासी 50 वर्षीय सुखमाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार की देर रात शहरी क्षेत्र से गुजरे झांसी-सागर नेशनल हाईवे-44 पर मन्नू पेट्रोप पंप के समीप एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। गल्ला मंडी चौकी पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान हुई।
मृतक के पुत्र राजू ने बताया कि उसके पिता सुखमाल पुत्र रज्जू लाल लोधी शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के एक दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए बाइक से ललितपुर आए थे। उन्हें जाने से मना भी किया गया था लेकिन वह नहीं माने। जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह उनके मृत होने की जानकारी मिली।
मृतक तीन भाई, पांच बहनों में दूसरे नंबर के थे और उनके तीन पुत्र हैं। वह खेती-किसानी का काम करते थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर जांच कर वाहन की खोजबीन की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौटते समय शनिवार की देर शाम हाईवे-44 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से थाना बार के ग्राम हीरापुर हनुपुरा निवासी 50 वर्षीय सुखमाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार की देर रात शहरी क्षेत्र से गुजरे झांसी-सागर नेशनल हाईवे-44 पर मन्नू पेट्रोप पंप के समीप एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। गल्ला मंडी चौकी पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पुत्र राजू ने बताया कि उसके पिता सुखमाल पुत्र रज्जू लाल लोधी शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के एक दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए बाइक से ललितपुर आए थे। उन्हें जाने से मना भी किया गया था लेकिन वह नहीं माने। जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह उनके मृत होने की जानकारी मिली।
मृतक तीन भाई, पांच बहनों में दूसरे नंबर के थे और उनके तीन पुत्र हैं। वह खेती-किसानी का काम करते थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर जांच कर वाहन की खोजबीन की जा रही है।
