सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   airport, bulk drug park, medical collage is gift of development

एयरपोर्ट, बल्क ड्रग पार्क व मेडीकल कॉलेज के रूप में मिली जिले के विकास की सौगात

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Mon, 20 Sep 2021 02:05 AM IST
विज्ञापन
airport, bulk drug park, medical collage is gift of development
जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बैठे भाजपा नेता डीएम एसपी व अन्य अधिकारी - फोटो : LALITPUR
loader
ललितपुर। प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को शासकीय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जो कार्य देश के लिए किए हैं, वह आज से पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने प्रदेश सरकार की विकास परक योजनाओं को बताते हुए कहा कि जनपद में एयरपोर्ट, बल्क ड्रग पार्क व मेडिकल कॉलेज की सौगात सरकार ने दी।
विज्ञापन
Trending Videos

कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने किसानों का 36 करोड़ का ऋण माफ किया था, इसके बाद प्रदेश को भयमुक्त बनाने के लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया। वर्तमान में सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने का कार्य किया जा रहा है। डीएम अन्नावि दिनेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में करीब 50 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती होने जा रही है। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण के निर्माण से विकास तेजी के साथ होगा व रोजगार का सृजन भी होगा, इसके लिए जल्द ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीडीओ अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 16,070 एवं शहरी क्षेत्र में 16,962 लाभार्थियों को लाभांवित किया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, एडीएम अनिल कुमार मिश्र, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, एसडीएम सदर डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, परियोजना अधिकारी डूडा राजीव शुक्ला, जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चंद्र राय मोजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed