{"_id":"6924b2f98e4f96a25408c27d","slug":"brother-in-law-dies-in-road-accident-brother-in-laws-condition-critical-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-146730-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सड़क हादसे में जीजा की मौत, साले की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सड़क हादसे में जीजा की मौत, साले की हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली ग्राम मैनवारा में हुई दो बाइकों की टक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनवार के पास रविवार की रात तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर हो गई। इससे बाइक चालक 35 वर्षीय गुलाब की मौत हो गई। बाइक पर सवार उसका साला लखन गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम मैनवार निवासी गुलाब रविवार की रात अपने साले लखन (25) निवासी ग्राम सिरोंन के साथ बाइक से घर लौट रहा था। अभी वे दोनों गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी सड़क पर सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे गुलाब व लखन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां गुलाब की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में गुलाब की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साले लखन का मेडिकल कॉलेज ललितपुर में इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तेज रफ्तार बाइक चला रहा युवक भी गिरकर जख्मी हुआ था लेकिन किसी तरह बाइक लेकर मौके से भाग गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनवार के पास रविवार की रात तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर हो गई। इससे बाइक चालक 35 वर्षीय गुलाब की मौत हो गई। बाइक पर सवार उसका साला लखन गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम मैनवार निवासी गुलाब रविवार की रात अपने साले लखन (25) निवासी ग्राम सिरोंन के साथ बाइक से घर लौट रहा था। अभी वे दोनों गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी सड़क पर सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे गुलाब व लखन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां गुलाब की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में गुलाब की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साले लखन का मेडिकल कॉलेज ललितपुर में इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तेज रफ्तार बाइक चला रहा युवक भी गिरकर जख्मी हुआ था लेकिन किसी तरह बाइक लेकर मौके से भाग गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन