सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Look at the image of God who became the groom, Siya became the bride...

Lalitpur News: बने दूल्हा, छवि देखो भगवान की, दुल्हन बनी सिया...

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
Look at the image of God who became the groom, Siya became the bride...
विज्ञापन
विवाह पंचमी पर मंदिरों में सजे मंडप, उत्साह से निकली राम बरात
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न मंदिरों पर राम विवाह का आयोजन किया गया। इसके लिए मंदिराें में मंडप भी सजाए गए हैं। सोमवार को नृसिंह मंदिर से राम बरात निकाली गई, जो तुवन मंदिर तक पहुंची।
सोमवार को वैदिक विद्वत परिषद के तत्वावधान में विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर 28वीं राम बरात का आयोजन किया गया। इसके पूर्व, श्रीनृसिंह मंदिर में गणेश पूजन, कलश पूजन, मात्रका पूजन विधि विधान से किया गया। यहां विमान के विग्रह का पूजन किया गया। पूजन का आयोजन महंत गंगादास महाराज, ओमप्रकाश शास्त्री, आचार्य पवन शास्त्री तांत्रिक, पंडित जगदीश पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू किया गया। पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, ऊषा जायसवाल, अशोक पटैरिया, राजीव बबेले समेत कई लोगों ने पूजन किया। इसके बाद भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूपों को दूल्हा बनाकर मुकुट धारण कराया गया और रथों में सवार होकर राम बरात निकाली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

दोपहर साढ़े बारह बजे राम बरात तुवन मंदिर स्थित जनकपुरी के लिए रवाना हुई। नगर भ्रमण के दौरान राम बरात का लोगों ने जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसमें सबसे आगे बराती बैंडबाजों की धुन पर नाचते-झूमते हुए चल रहे थे। उनके पीछे महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। उनके पीछे भगवान के विग्रह विमान में सवार होकर चल रहे थे। राई सैरा नृत्य करते हुए पुरुष और महिला कलाकार नृत्य करते हुए आगे बढ़ रही थीं। सबसे पीछे दूल्हा बने राम-लक्ष्मण के स्वरूप रथ में सवार थे।
राम बरात तालाबपुरा से शुरू होकर सावरकर चौक, घंटाघर, तहसील तिराहा, नझाई गेट होते हुए जनकपुरी बने तुवन मंदिर परिसर पहुंची, जहां बरात का भव्य स्वागत किया गया। यहां द्वारचार टीका और जयमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान के जयकारे से इलाका गूंज उठा। तुवन मंदिर में सरदार वीके सिंह, धर्मेंद्र रावत, कृष्णदेव लिटौरिया ने द्वारचार, कलश पूजन आदि विधान विधिपूर्वक किए। इस मौके पर बाबूलाल द्विवेदी, सीताराम गोस्वामी, ब्रजनारायण मुखरैया, उमाशंकर विदुआ, डॉ. एसपी पाठक, महंत भावना गोस्वामी, भगवत नारायण बाजपेयी, पातालेश्वर गिरी, शक्ति पाठक, अनीता गोस्वामी, हरीबाबू शर्मा, पंकज हुंडैत आदि मौजूद रहे।



मदन मोहनजी मंदिर में हुआ भजन, मंगलगीत का आयोजन
हनुमान मंदिर समिति कटरा बाजार समिति के तत्वावधान में महावीरपुरा स्थित मदनमोहनजी मंदिर में विवाह पंचमी का आयोजन किया गया। दोपहर बाद यहां मेहंदी, मंगल गीत, भजन मंडप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति की ओर से मंगलवार को राम बरात निकाली जाएगी। यह बरात आजाद चौक, सावरकर चौक, घंटाघर, सदरकांटा, पानी की टंकी से होकर महावीरपुरा स्थित मदनमोहनजी मंदिर में बनाई गई जनकपुरी पहुंचेगी। यहां द्वारचार टीका, वरमाला एवं पाणिग्रहण संस्कार विधिवत आयोजित कराए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed