{"_id":"6924b158c7ef4b61ed0d96eb","slug":"dagdagi-cowshed-controversy-police-arrest-the-accused-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-146750-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"डगडगी गोशाला विवाद : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डगडगी गोशाला विवाद : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
21 नवंबर को ग्राम गिरार क्षेत्र स्थित गोशाला के पास हुए विवाद में दर्ज दो मामलों में था आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। डगडगी गोशाला विवाद के मामले में दर्ज किए गए दो मामलों में एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना गिरार क्षेत्र में स्थित डगडगी गोशाला में 21 नवंबर को विवाद हो गया था। इस मामले में पंचायत सचिव इंद्रेश कुमार गौतम की तहरीर पर मनोज कुशवाहा, देवेंद्र कौशिक और अरविंद मिश्रा के खिलाफ अवैध वसूली, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी रिपोर्ट ग्राम प्रधान गिरार प्यारीराजा के पति देवी सिंह की तहरीर पर इन्हीं आरोपियों और 7-8 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई थी। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए भी जुटी थीं।
सोमवार को थाना गिरार थाने की पुलिस ने आरोपी देवेंद्र कौशिक निवासी ग्राम दिरावटी थाना कोंच जनपद जालौन हाल निवासी ग्राम बिरधा को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि देवेंद्र लोगों से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के नाम पर अवैध वसूली करता है। इसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज है।
आरोपी देवेंद्र के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुई प्राथमिकी
गिरफ्तार किए गए आरोपी देवेंद्र कौशिक के खिलाफ कोतवाली सदर में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पीड़ित योगेंद्र कुमार निवासी सदनशाह के पीछे पुराना चंदेरी रोड ने बताया कि वह लकड़ी ट्रेडिंग का कार्य करता है। उसकी फर्म का नाम काशी टिंबर है। 9 सितंबर को उसका लकड़ी का ट्रक लोड हो रहा था। रात 8 बजे उसके ट्रक चालक प्रतिपाल का फोन आया। कहा कि देवेंद्र कौशिक नाम का व्यक्ति पांच हजार रुपये धमकी देकर मांग रहा है। वह मौके पर पहुंचा तो देवेंद्र कौशिक ने उसे धमकी दी कि वह उसकी गाड़ी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाग देगा। देवेंद्र कौशिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी पकड़वाने का भय दिखाकर पांच हजार रुपये ले लिए थे। गाडी मालिक जितेंद्र निवासी नेहरूनगर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। डगडगी गोशाला विवाद के मामले में दर्ज किए गए दो मामलों में एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना गिरार क्षेत्र में स्थित डगडगी गोशाला में 21 नवंबर को विवाद हो गया था। इस मामले में पंचायत सचिव इंद्रेश कुमार गौतम की तहरीर पर मनोज कुशवाहा, देवेंद्र कौशिक और अरविंद मिश्रा के खिलाफ अवैध वसूली, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी रिपोर्ट ग्राम प्रधान गिरार प्यारीराजा के पति देवी सिंह की तहरीर पर इन्हीं आरोपियों और 7-8 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई थी। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए भी जुटी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को थाना गिरार थाने की पुलिस ने आरोपी देवेंद्र कौशिक निवासी ग्राम दिरावटी थाना कोंच जनपद जालौन हाल निवासी ग्राम बिरधा को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि देवेंद्र लोगों से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के नाम पर अवैध वसूली करता है। इसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज है।
आरोपी देवेंद्र के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुई प्राथमिकी
गिरफ्तार किए गए आरोपी देवेंद्र कौशिक के खिलाफ कोतवाली सदर में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पीड़ित योगेंद्र कुमार निवासी सदनशाह के पीछे पुराना चंदेरी रोड ने बताया कि वह लकड़ी ट्रेडिंग का कार्य करता है। उसकी फर्म का नाम काशी टिंबर है। 9 सितंबर को उसका लकड़ी का ट्रक लोड हो रहा था। रात 8 बजे उसके ट्रक चालक प्रतिपाल का फोन आया। कहा कि देवेंद्र कौशिक नाम का व्यक्ति पांच हजार रुपये धमकी देकर मांग रहा है। वह मौके पर पहुंचा तो देवेंद्र कौशिक ने उसे धमकी दी कि वह उसकी गाड़ी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाग देगा। देवेंद्र कौशिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी पकड़वाने का भय दिखाकर पांच हजार रुपये ले लिए थे। गाडी मालिक जितेंद्र निवासी नेहरूनगर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।