{"_id":"686ad46424711b437e03fb3f","slug":"children-of-many-schools-will-be-affected-due-to-closure-of-siddan-bridge-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-138565-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सिद्दन पुल बंद होने से प्रभावित होंगे कई स्कूलों के बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सिद्दन पुल बंद होने से प्रभावित होंगे कई स्कूलों के बच्चे
विज्ञापन

ललितपुर। सिद्दन रेलवे पुल का विस्तारीकरण होना है। रेलवे ने इसके लिए जिला प्रशासन से भी पुल बंद करने की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही रेलवे पुल बंद कर काम शुरू करेगा। सिद्दन क्षेत्र, नेहरूनगर और बुढ़वार गांव के लोगों को साढ़े तीन किलोमीटर का चक्कर काटकर देवगढ़ रोड से आवागमन करना होगा।
रेलवे ललितपुर से टीकमगढ़ रेल लाइन पर बिरारी तक फ्लाईओवर बना रहा है। इसका काम तेजी से किया रहा है। सिलगन क्रॉसिंग के पास पुल बनाने काम चल रहा है, जबकि सिलगन से ललितपुर के मध्य खपना पुल के पास भी फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है। वहीं, ललितपुर स्टेशन और खपना पुल से सिद्दन पुल के दोनों ओर तक मिट्टी भराव का काम लगभग पूरा हो गया है। अब सिद्दन पुल का विस्तारीकरण किया जाना है, इसके बाद यहां रेल लाइन बिछाई जाएगी।
रेलवे के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से पुल के विस्तारीकरण के लिए पुल के नीचे सड़क से आवागमन बंद करने की अनुमति मांगी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है। रेलवे ने पुल के निर्माण व विस्तारीकरण के लिए लोहे की शटरिंग आदि सामान भी मंगा लिया है।
इस पुल के नीचे से यातायात पूरी तरह बंद होने से सिद्दन माेहल्ला, कॉलाेनी व नेहरूनगर, ग्राम बुढ़वार के हजारों लोगों के साथ ही पीतांबरा खदानों के कर्मचारी, मजदूरों, केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों के छात्रों को लगभग साढ़े तीन किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ेगा। यह परेशानी उन्हें तब तक रहेगी, जब तक काम पूरा नहीं हो जाएगा।
-- -- -- -- --
ललितपुर से बिरारी फ्लाईओवर के लिए सिद्दन रेलवे पुल का विस्तारीकरण होना है। इस काम के दौरान सिद्दन पुल काे बंद किया जाएगा।
-मनोज कुमार, पीआरओ।
विज्ञापन

Trending Videos
रेलवे ललितपुर से टीकमगढ़ रेल लाइन पर बिरारी तक फ्लाईओवर बना रहा है। इसका काम तेजी से किया रहा है। सिलगन क्रॉसिंग के पास पुल बनाने काम चल रहा है, जबकि सिलगन से ललितपुर के मध्य खपना पुल के पास भी फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है। वहीं, ललितपुर स्टेशन और खपना पुल से सिद्दन पुल के दोनों ओर तक मिट्टी भराव का काम लगभग पूरा हो गया है। अब सिद्दन पुल का विस्तारीकरण किया जाना है, इसके बाद यहां रेल लाइन बिछाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से पुल के विस्तारीकरण के लिए पुल के नीचे सड़क से आवागमन बंद करने की अनुमति मांगी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है। रेलवे ने पुल के निर्माण व विस्तारीकरण के लिए लोहे की शटरिंग आदि सामान भी मंगा लिया है।
इस पुल के नीचे से यातायात पूरी तरह बंद होने से सिद्दन माेहल्ला, कॉलाेनी व नेहरूनगर, ग्राम बुढ़वार के हजारों लोगों के साथ ही पीतांबरा खदानों के कर्मचारी, मजदूरों, केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों के छात्रों को लगभग साढ़े तीन किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ेगा। यह परेशानी उन्हें तब तक रहेगी, जब तक काम पूरा नहीं हो जाएगा।
ललितपुर से बिरारी फ्लाईओवर के लिए सिद्दन रेलवे पुल का विस्तारीकरण होना है। इस काम के दौरान सिद्दन पुल काे बंद किया जाएगा।
-मनोज कुमार, पीआरओ।