{"_id":"686c1de0a1abb24f7902c55e","slug":"jam-there-were-two-to-three-km-long-queues-of-vehicles-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-138631-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"जाम : वाहनों की दो से तीन किमी लगी रही कतारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जाम : वाहनों की दो से तीन किमी लगी रही कतारें
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नेशनल हाईवे-44 झांसी से सागर की ओर जाने वाली लाइन पर सोमवार की सुबह दस बजे एक बार फिर से जाम लग गया। वाहनों की करीब दो-तीन किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। यातायात पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को एक-एक करके वहां से निकलवाकर जाम खुलवाया। करीब दो घंटे के बाद जाम खुल सका। हालांकि शाम तक हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते रहे। जाम लगने का कारण कैलगुवां चौराहा के पास निर्मित हो रहे अंडरब्रिज की सर्विस रोड पर गहरे गड्डे होने से लगना बताया जा रहा है।
जनपद सीमा से करीब सौ किलोमीटर नेशनल हाईवे-44 गुजरता है। इस हाईवे पर नौ स्थानों पर दुर्घटना क्षेत्र को चिह्नित कर ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया था। इस ब्लैक स्पॉट में शहरी क्षेत्र में कैलगुवां चौराहा जोकि हाईवे पर है उसको ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया था। यहां पर दुर्घटना को रोकने के लिए हाईवे पर अंडरब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया था। जोकि करीब दो वर्ष से चल रहा है। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को आने-जाने के लिए अंडरब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड बनाई गई है। लेकिन इस मानसून सीजन में यह सर्विस रोड वाहनों सहित राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। कारण है सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इनमें पानी भर गया है।
जिस कारण से यहां से वाहन गुजरते समय वाहनों को काफी परेशानी होती है और इनकी रफ्तार थम जाती है। सोमवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ, जब रविवार की रात को हुई तेज बारिश से सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इनमें पानी भर गया था। जिस कारण से सुबह करीब दस बजे यहां पर वाहनों का जाम लग गया।
देखते ही देखते वाहनों की कतार करीब दो से तीन किलोमीटर लंबी पहुंच गई। सूचना पर प्रभारी यातायात आलोक तिवारी मौके पर पहुंचे। एक-एक करके निकलवाना शुरू किया। दोपहर करीब 12 बजे जाम खुल सका। शाम तक हाईवे पर वाहन यहां से रेंगते हुए निकलते रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
ललितपुर। नेशनल हाईवे-44 झांसी से सागर की ओर जाने वाली लाइन पर सोमवार की सुबह दस बजे एक बार फिर से जाम लग गया। वाहनों की करीब दो-तीन किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। यातायात पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को एक-एक करके वहां से निकलवाकर जाम खुलवाया। करीब दो घंटे के बाद जाम खुल सका। हालांकि शाम तक हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते रहे। जाम लगने का कारण कैलगुवां चौराहा के पास निर्मित हो रहे अंडरब्रिज की सर्विस रोड पर गहरे गड्डे होने से लगना बताया जा रहा है।
जनपद सीमा से करीब सौ किलोमीटर नेशनल हाईवे-44 गुजरता है। इस हाईवे पर नौ स्थानों पर दुर्घटना क्षेत्र को चिह्नित कर ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया था। इस ब्लैक स्पॉट में शहरी क्षेत्र में कैलगुवां चौराहा जोकि हाईवे पर है उसको ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया था। यहां पर दुर्घटना को रोकने के लिए हाईवे पर अंडरब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया था। जोकि करीब दो वर्ष से चल रहा है। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को आने-जाने के लिए अंडरब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड बनाई गई है। लेकिन इस मानसून सीजन में यह सर्विस रोड वाहनों सहित राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। कारण है सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इनमें पानी भर गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस कारण से यहां से वाहन गुजरते समय वाहनों को काफी परेशानी होती है और इनकी रफ्तार थम जाती है। सोमवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ, जब रविवार की रात को हुई तेज बारिश से सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इनमें पानी भर गया था। जिस कारण से सुबह करीब दस बजे यहां पर वाहनों का जाम लग गया।
देखते ही देखते वाहनों की कतार करीब दो से तीन किलोमीटर लंबी पहुंच गई। सूचना पर प्रभारी यातायात आलोक तिवारी मौके पर पहुंचे। एक-एक करके निकलवाना शुरू किया। दोपहर करीब 12 बजे जाम खुल सका। शाम तक हाईवे पर वाहन यहां से रेंगते हुए निकलते रहे।