{"_id":"686c1c81b826250c560adffa","slug":"husband-wanted-in-dowry-murder-case-arrested-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-138618-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: दहेज हत्या में वांछित आराेपी पति गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: दहेज हत्या में वांछित आराेपी पति गिरफ्तार
विज्ञापन

- 6 जुलाई को फंदे पर लटका मिला था विवाहिता का शव, भाई ने लगाए थे दहेज हत्या के आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। फंदे पर लटके मिले विवाहिता के शव के मामले में थाना सौजना में दर्ज दहेज हत्या के केस में वांछित आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
थाना सौजना अंतर्गत ग्राम नावई निवासी हरकुंवर (20) का शव रविवार को ससुराल में कमरे के अंदर दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला था। मृतका के भाई पप्पू निवासी ग्राम गोराकलां ने पति व सास-ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। थाना सौजना पुलिस ने आरोपी पति विनोद कुशवाहा, सास जशोदा और ससुर दयालु के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष सौजना पारुल चंदेल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नैकोरा तिराहा के पास आरोपी विनोद कुशवाहा मौजूद है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विनोद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। वहीं, पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार हरकुंवर की मौत फंदे पर लटकने के चलते होना पाया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। फंदे पर लटके मिले विवाहिता के शव के मामले में थाना सौजना में दर्ज दहेज हत्या के केस में वांछित आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
थाना सौजना अंतर्गत ग्राम नावई निवासी हरकुंवर (20) का शव रविवार को ससुराल में कमरे के अंदर दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला था। मृतका के भाई पप्पू निवासी ग्राम गोराकलां ने पति व सास-ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। थाना सौजना पुलिस ने आरोपी पति विनोद कुशवाहा, सास जशोदा और ससुर दयालु के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष सौजना पारुल चंदेल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नैकोरा तिराहा के पास आरोपी विनोद कुशवाहा मौजूद है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विनोद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। वहीं, पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार हरकुंवर की मौत फंदे पर लटकने के चलते होना पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन