{"_id":"686c1db0c466d1cc440c74ab","slug":"trouble-electricity-supply-to-150-villages-remained-suspended-for-30-hours-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-138642-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"परेशानी : तीस घंटे ठप रही डेढ़ सौ गांवों की बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परेशानी : तीस घंटे ठप रही डेढ़ सौ गांवों की बिजली
विज्ञापन

मड़ावरा/ललितपुर। महरौनी से मड़ावरा जाने वाली 33 केवी लाइन पर रविवार को दोपहर में बिजली गिरने से दर्जनों इंसुलेटर बर्स्ट हो गए, जिससे मड़ावरा विद्युत उपकेंद्र के फीडरों से जुड़े लगभग डेढ़ सौ गांव की बिजली तीस घंटे तक ठप रही। उमस भरी गर्मी के कारण ग्रामीणों को बेहद परेशान होना पड़ा। जिस कारण लोग काफी आक्रोशित रहे।
महरौनी से मड़ावरा जाने वाली 33 केवी लाइन में रविवार को दोपहर में पहले फाल्ट हो गया, जिससे मड़ावरा उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद रविवार को ही शाम आसमान से आफत के रूप में बिजली गिरने से 33 केवी लाइन ठप हो गई। इससे तहसील क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ गांवों की बिजली आपूर्ति गुल हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार रात में ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया, लेकिन दर्जनों लाइनमैन होने के बावजूद भी पूरी रात और पूरा दिन गुजरने के बाद भी आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। बताया गया कि बारिश के बीच बिजली गिरने से महरौनी-मड़ावरा की 33 केवीए विद्युत लाइन के दर्जनों इंसुलेटर बर्स्ट हो गए हैं, जिनको विभागीय कर्मचारियों द्वारा बदला गया। लाइन में आए फाल्ट की खोज के बाद खराब इंसुलेटर बदलने का सिलसिला सोमवार शाम छह बजे तक चलता रहा, इसके बाद सोमवार को शाम साढ़े छह बजे तक क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
रविवार रात और सोमवार को काफी उमस होने से बिना बिजली के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठाना पड़ी। विद्युत विभाग को लचर कार्यप्रणाली से लोगों में भी काफी रोष देखा गया।
विज्ञापन

Trending Videos
महरौनी से मड़ावरा जाने वाली 33 केवी लाइन में रविवार को दोपहर में पहले फाल्ट हो गया, जिससे मड़ावरा उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद रविवार को ही शाम आसमान से आफत के रूप में बिजली गिरने से 33 केवी लाइन ठप हो गई। इससे तहसील क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ गांवों की बिजली आपूर्ति गुल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार रात में ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया, लेकिन दर्जनों लाइनमैन होने के बावजूद भी पूरी रात और पूरा दिन गुजरने के बाद भी आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। बताया गया कि बारिश के बीच बिजली गिरने से महरौनी-मड़ावरा की 33 केवीए विद्युत लाइन के दर्जनों इंसुलेटर बर्स्ट हो गए हैं, जिनको विभागीय कर्मचारियों द्वारा बदला गया। लाइन में आए फाल्ट की खोज के बाद खराब इंसुलेटर बदलने का सिलसिला सोमवार शाम छह बजे तक चलता रहा, इसके बाद सोमवार को शाम साढ़े छह बजे तक क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
रविवार रात और सोमवार को काफी उमस होने से बिना बिजली के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठाना पड़ी। विद्युत विभाग को लचर कार्यप्रणाली से लोगों में भी काफी रोष देखा गया।