{"_id":"686c1561b2832ae0b50985c4","slug":"cows-died-due-to-high-speed-dumpers-organizations-protested-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-138654-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: तेज रफ्तार डंपरों से हुई गोवंश की मौत, संगठनों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: तेज रफ्तार डंपरों से हुई गोवंश की मौत, संगठनों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन

- गऊ पुत्र सेना व बजरंग सेना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शनिवार देर रात तेज रफ्तार डंपरों की चपेट में आने से गोवंश की मौत के मामले में लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। सोमवार को विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बजरंग सेना व गऊ पुत्र सेना ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जिले के ग्राम मिर्चवारा के पास बजाज पावर प्लांट की ओर से संचालित तेज रफ्तार राख ले जा रहे डंपर ने आधा दर्जन से अधिक गोवंश को रौंद दिया। जिनमें कई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा कुछ गंभीर रूप से घायल होकर तड़पती रहीं। पावर प्लांट के भारी वाहन, विशेषकर राख से भरे डंफर लगातार तेज गति से ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते हैं, जिससे आमजन के साथ-साथ निरपराध पशु-पक्षियों की जान पर संकट बना रहता है। उन्होंने डंपर चालक व प्लांट के प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे, उमेश सुड़ेले, विकास झां, शुभम पस्तोर, दीपक नायक, हरेंद्र राजा, विक्की बाबा, मोनू सेन, दुष्यंत सिंह, वासुदेव पटवा, दीपेश उपाध्याय, संजय कटारे आदि के हस्ताक्षर हैं। वहीं, बजरंग सेना, गौ पुत्र सेना सहित हिंदूवादी संगठनों ने मिलकर जिलाधिकारी को उनके आवास पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि एक दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें गोवंश मृत अवस्था में ग्राम मिर्चवारा में सड़क पर पड़ी थीं। जिस पर पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, डॉ. दीपक पस्तोर, प्रशांत शुक्ला, शुभम पस्तोर, मनीष दुबे, उमेश भोड़ेले, खुशाल समैया, रामकुमार तिवारी, दीपक नायक, श्याम दीक्षित, दीपेश उपाध्याय, विनीत तिवारी आदि ने कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शनिवार देर रात तेज रफ्तार डंपरों की चपेट में आने से गोवंश की मौत के मामले में लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। सोमवार को विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बजरंग सेना व गऊ पुत्र सेना ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जिले के ग्राम मिर्चवारा के पास बजाज पावर प्लांट की ओर से संचालित तेज रफ्तार राख ले जा रहे डंपर ने आधा दर्जन से अधिक गोवंश को रौंद दिया। जिनमें कई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा कुछ गंभीर रूप से घायल होकर तड़पती रहीं। पावर प्लांट के भारी वाहन, विशेषकर राख से भरे डंफर लगातार तेज गति से ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते हैं, जिससे आमजन के साथ-साथ निरपराध पशु-पक्षियों की जान पर संकट बना रहता है। उन्होंने डंपर चालक व प्लांट के प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन पर अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे, उमेश सुड़ेले, विकास झां, शुभम पस्तोर, दीपक नायक, हरेंद्र राजा, विक्की बाबा, मोनू सेन, दुष्यंत सिंह, वासुदेव पटवा, दीपेश उपाध्याय, संजय कटारे आदि के हस्ताक्षर हैं। वहीं, बजरंग सेना, गौ पुत्र सेना सहित हिंदूवादी संगठनों ने मिलकर जिलाधिकारी को उनके आवास पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि एक दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें गोवंश मृत अवस्था में ग्राम मिर्चवारा में सड़क पर पड़ी थीं। जिस पर पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, डॉ. दीपक पस्तोर, प्रशांत शुक्ला, शुभम पस्तोर, मनीष दुबे, उमेश भोड़ेले, खुशाल समैया, रामकुमार तिवारी, दीपक नायक, श्याम दीक्षित, दीपेश उपाध्याय, विनीत तिवारी आदि ने कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन