{"_id":"6971203c0d33fc687d0dd7e4","slug":"deled-trainees-will-conduct-thorough-evaluation-of-schools-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-150278-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: विद्यालयों का निपुण मूल्यांकन करेंगे डीएलएड प्रशिक्षु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: विद्यालयों का निपुण मूल्यांकन करेंगे डीएलएड प्रशिक्षु
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षा एक से दो के बच्चों के अधिगम स्तर का करेंगे आकलन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में 27 जनवरी से शुरू हो रहे निपुण आकलन का कार्य डीएलएड के प्रशिक्षु करेंगे। इसके लिए प्रशिक्षुओं की टीमें गठित की जा रही हैं और एक टीम एक दिन में दो विद्यालयों का आकलन करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिले में 1357 परिषदीय विद्यालयों में 1.40 लाख बच्चे हैं। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां विद्यालयों में संचालित की जा रही हैं। एक और दूसरी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कक्षा एक से दो के पाठ्यक्रम के अनुसार गणित और हिंदी की आधारशिला क्रियान्वयन बुकलेट विकसित कर शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई है।
टीएलएम सामग्री के जरिये बच्चों का शिक्षण कार्य कराया जाता है। निपुण लक्ष्य एप पर किए जाने वाले मूल्यांकन परिणाम का डाटा तैयार किया जाएगा और इसे विद्यालयों के शिक्षकों के साथ साझा किया जाएगा। मूल्यांकन की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य को प्रेषित की जाएगी। 75-80 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे निपुण छात्र घोषित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यालयों का निपुण मूल्यांकन 27 जनवरी से कराने की तैयारी की जा रही है। डीएलएड प्रशिक्षु निपुण एप के जरिये विद्यालयों में जाकर मूल्यांकन करेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में 27 जनवरी से शुरू हो रहे निपुण आकलन का कार्य डीएलएड के प्रशिक्षु करेंगे। इसके लिए प्रशिक्षुओं की टीमें गठित की जा रही हैं और एक टीम एक दिन में दो विद्यालयों का आकलन करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिले में 1357 परिषदीय विद्यालयों में 1.40 लाख बच्चे हैं। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां विद्यालयों में संचालित की जा रही हैं। एक और दूसरी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कक्षा एक से दो के पाठ्यक्रम के अनुसार गणित और हिंदी की आधारशिला क्रियान्वयन बुकलेट विकसित कर शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीएलएम सामग्री के जरिये बच्चों का शिक्षण कार्य कराया जाता है। निपुण लक्ष्य एप पर किए जाने वाले मूल्यांकन परिणाम का डाटा तैयार किया जाएगा और इसे विद्यालयों के शिक्षकों के साथ साझा किया जाएगा। मूल्यांकन की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य को प्रेषित की जाएगी। 75-80 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे निपुण छात्र घोषित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यालयों का निपुण मूल्यांकन 27 जनवरी से कराने की तैयारी की जा रही है। डीएलएड प्रशिक्षु निपुण एप के जरिये विद्यालयों में जाकर मूल्यांकन करेंगे।
