{"_id":"6971211a1d33c124e2087dfa","slug":"farmers-day-demand-for-refund-of-installments-of-3800-farmers-deprived-of-crop-insurance-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-150295-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान दिवस : फसल बीमा से वंचित 3800 किसानों का किस्त लौटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान दिवस : फसल बीमा से वंचित 3800 किसानों का किस्त लौटाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
लगाया आरोप - वन रोज से किसानों की फसलें हो रहीं नष्ट, वन अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बुधवार को जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां खरीफ की फसल बीमा से वंचित 3800 किसानों का किस्त न लौटाने का मामला किसान नेताओं ने उठाया। उन्होंने किस्त लौटाने की मांग की। इसके साथ ही वन रोड से फसलों को हो रहे नुकसान, फरवरी में नहरों का समय से संचालन आदि मामले उठाए गए।
किसान दिवस में उपस्थित किसानों ने खरीफ 2025 की बीमा पॉलिसी अब तक न दिए जाने एवं गैर ऋणी कृषकों की बीमा पॉलिसी निरस्त किए जाने का मामला उठाते हुए रोष जताया। किसानों ने आरोप लगाया कि करीब 3800 किसानों की बीमा पॉलिसी निरस्त की गई है और उनके द्वारा जमा किया गया किस्त भी वापस नहीं किया गया है। इस पर फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि बीमा पॉलिसी पोस्ट ऑफिस को निर्गत कर दी गई है और गैर ऋणी कृषकों की बीमा पॉलिसी कृषकों द्वारा अस्पष्ट एवं अपर्याप्त दस्तावेज अपलोड होने के कारण निरस्त की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि को फिर पॉलिसियों की जांच के निर्देश दिए। वहीं यहां किसानों द्वारा मंडी में व्यापारियों द्वारा चबूतरों पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में प्रत्येक किसान दिवसों में शिकायत की जा रही है, जिसका अब तक निस्तारण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंडी सचिव को चबूतरे खाली कराए जाने के कडे़ निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने किसान दिवस में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष प्रकट किया गया और निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी किसान दिवस में उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। मौके पर कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, कृषकों में लाखन सिंह, श्री राजपाल यादव, नवनीत शर्मा, बाबूलाल दुबे, पहाड सिंह, कीरत बाबा आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बुधवार को जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां खरीफ की फसल बीमा से वंचित 3800 किसानों का किस्त न लौटाने का मामला किसान नेताओं ने उठाया। उन्होंने किस्त लौटाने की मांग की। इसके साथ ही वन रोड से फसलों को हो रहे नुकसान, फरवरी में नहरों का समय से संचालन आदि मामले उठाए गए।
किसान दिवस में उपस्थित किसानों ने खरीफ 2025 की बीमा पॉलिसी अब तक न दिए जाने एवं गैर ऋणी कृषकों की बीमा पॉलिसी निरस्त किए जाने का मामला उठाते हुए रोष जताया। किसानों ने आरोप लगाया कि करीब 3800 किसानों की बीमा पॉलिसी निरस्त की गई है और उनके द्वारा जमा किया गया किस्त भी वापस नहीं किया गया है। इस पर फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि बीमा पॉलिसी पोस्ट ऑफिस को निर्गत कर दी गई है और गैर ऋणी कृषकों की बीमा पॉलिसी कृषकों द्वारा अस्पष्ट एवं अपर्याप्त दस्तावेज अपलोड होने के कारण निरस्त की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने फसल बीमा कंपनी प्रतिनिधि को फिर पॉलिसियों की जांच के निर्देश दिए। वहीं यहां किसानों द्वारा मंडी में व्यापारियों द्वारा चबूतरों पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में प्रत्येक किसान दिवसों में शिकायत की जा रही है, जिसका अब तक निस्तारण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंडी सचिव को चबूतरे खाली कराए जाने के कडे़ निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने किसान दिवस में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष प्रकट किया गया और निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी किसान दिवस में उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। मौके पर कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, कृषकों में लाखन सिंह, श्री राजपाल यादव, नवनीत शर्मा, बाबूलाल दुबे, पहाड सिंह, कीरत बाबा आदि उपस्थित रहे।
