{"_id":"694841ecde3bcd89b60cefa7","slug":"due-to-damaged-pipeline-25000-people-are-facing-problem-of-drinking-water-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-148339-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने 25 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने 25 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
बांसी-हर्षपुर पेयजल योजना से 12 से अधिक गांवों में होती है जलापूर्ति, डेढ़ माह से समस्या बरकरार
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी। शहजाद बांध के जलभराव के चलते पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 12 से अधिक गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते, डेढ़ माह से करीब 25 हजार की आबादी परेशान हो रही है।
बांसी-हर्षपुर पेयजल योजना से कई गांवों में जलापूर्ति की जाती है। इस योजना के तहत शहजाद बांध से पानी ग्राम सेरवास में बने इंटेक वेल भेजा जाता है। यहां से पानी तेरई फाटक, टेटा, बांसी और आलापुर में बने सीडब्लूआर में भेजा जाता है। इन सीडब्लूआर से गांवों में बनी टंकी तक पानी भेजा जाता है। इन पानी टंकियों के जरिये गांवों में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
सीडब्लूआर तक पानी पहुंचाने के लिए ग्राम टेटा और बांसी में डाली गई पाइपलाइन हाईवे किनारे शहजाद बांध के जलभराव के बीच से निकली है। इस वर्ष अगस्त के प्रथम सप्ताह में स्टीमर के टकराने से यह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे पाइपलाइन में आने वाला पानी बांध में बह जा रहा था। उस समय 15 दिनों तक पेयजलापूर्ति ठप रही। इसके बाद इसकी मरम्मत कराई गई लेकिन नवंबर में यह पाइपलाइन फिर से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कई गांव की 25 हजार की आबादी परेशान हो रही है।
वर्जन
मामला संज्ञान में आया है। जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द इस पेयजल योजना से प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी। - राजेश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी। शहजाद बांध के जलभराव के चलते पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 12 से अधिक गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते, डेढ़ माह से करीब 25 हजार की आबादी परेशान हो रही है।
बांसी-हर्षपुर पेयजल योजना से कई गांवों में जलापूर्ति की जाती है। इस योजना के तहत शहजाद बांध से पानी ग्राम सेरवास में बने इंटेक वेल भेजा जाता है। यहां से पानी तेरई फाटक, टेटा, बांसी और आलापुर में बने सीडब्लूआर में भेजा जाता है। इन सीडब्लूआर से गांवों में बनी टंकी तक पानी भेजा जाता है। इन पानी टंकियों के जरिये गांवों में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडब्लूआर तक पानी पहुंचाने के लिए ग्राम टेटा और बांसी में डाली गई पाइपलाइन हाईवे किनारे शहजाद बांध के जलभराव के बीच से निकली है। इस वर्ष अगस्त के प्रथम सप्ताह में स्टीमर के टकराने से यह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे पाइपलाइन में आने वाला पानी बांध में बह जा रहा था। उस समय 15 दिनों तक पेयजलापूर्ति ठप रही। इसके बाद इसकी मरम्मत कराई गई लेकिन नवंबर में यह पाइपलाइन फिर से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कई गांव की 25 हजार की आबादी परेशान हो रही है।
वर्जन
मामला संज्ञान में आया है। जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द इस पेयजल योजना से प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी। - राजेश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे
