{"_id":"6939c021568c010e570f8e19","slug":"during-the-dms-inspection-the-social-welfare-departments-archives-were-found-absent-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147681-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: डीएम के निरीक्षण में समाज कल्याण विभाग की लेखागार मिली अनुपस्थित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: डीएम के निरीक्षण में समाज कल्याण विभाग की लेखागार मिली अनुपस्थित
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने सभी विभागों का निरीक्षण कर, विभागीय योजनाओं की देखी पत्रावली
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थित का स्थलीय सत्यापन करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने विकास भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्थित सभी कार्यालयों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा।
समाज कल्याण विभाग में लेखाकार के पद पर तैनात सुरभि शर्मा अनुपस्थित पाई गई। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर एक दिन पूर्व के भी हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। जिलाधिकारी ने स्वयं उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थिति दर्जकर समाज कल्याण अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना हो।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से विभाग द्वारा संचालित पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और त्वरित गति से सभी आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि वह विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में प्रतिभा करने के लिए गए हैं।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर कार्यालय का निरीक्षण करें। सहकारिता के कार्यालय में पहुंचने पर पाया गया कि वह अपने कक्ष में नहीं थे, परंतु कुछ ही समय बाद आ गए। जिलाधिकारी ने एआर कोऑपरेटिव से जनपद में क्रय केंद्रों की स्थिति, किसानों की उपज के क्रय विक्रय एवं भुगतान का ब्योरा तलब किया। निर्देश दिए कि किसी भी दशा में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थित का स्थलीय सत्यापन करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने विकास भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्थित सभी कार्यालयों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा।
समाज कल्याण विभाग में लेखाकार के पद पर तैनात सुरभि शर्मा अनुपस्थित पाई गई। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर एक दिन पूर्व के भी हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। जिलाधिकारी ने स्वयं उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थिति दर्जकर समाज कल्याण अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से विभाग द्वारा संचालित पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और त्वरित गति से सभी आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि वह विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में प्रतिभा करने के लिए गए हैं।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर कार्यालय का निरीक्षण करें। सहकारिता के कार्यालय में पहुंचने पर पाया गया कि वह अपने कक्ष में नहीं थे, परंतु कुछ ही समय बाद आ गए। जिलाधिकारी ने एआर कोऑपरेटिव से जनपद में क्रय केंद्रों की स्थिति, किसानों की उपज के क्रय विक्रय एवं भुगतान का ब्योरा तलब किया। निर्देश दिए कि किसी भी दशा में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान आदि उपस्थित रहे।
