{"_id":"6939c228f1dde94c8b08fdb7","slug":"electrical-work-begins-in-the-new-station-building-will-be-operational-from-the-new-year-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147672-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: नए स्टेशन भवन में बिजली का काम शुरू, नए साल से होगा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: नए स्टेशन भवन में बिजली का काम शुरू, नए साल से होगा संचालन
विज्ञापन
विज्ञापन
दो मंजिला भवन में बनेंगे उप स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन अधीक्षक, इंजीनियरिंग के कार्यालय और टिकट काउंटर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर नवनिर्मित स्टेशन भवन में पैनल मशीनें आदि लगाने के बाद अब बिजली का काम शुरू कर दिया गया है। नए साल की शुरुआत से भवन संचालन की तैयारी की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर टिकट घर के सामने लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला स्टेशन भवन बनकर तैयार किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिकल पैनल रूम, उपस्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, वेटिंग रूम, एसएसई रूम, इंजीनियरिंग कार्यालय, टीटीई रूम, टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। इसमें केबलिंग व पैनल का कार्य हो चुका है। वहीं, रेलवे कर्मचारियों व यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे अब पुराने स्टेशन को नए स्टेशन भवन में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है।
वर्जन
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर नया भवन बनकर तैयार हो गया है। इस भवन में स्टेशन शिफ्ट होने के लिए तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। जल्द ही नए भवन से स्टेशन का संचालन शुरू किया जाएगा। - मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर नवनिर्मित स्टेशन भवन में पैनल मशीनें आदि लगाने के बाद अब बिजली का काम शुरू कर दिया गया है। नए साल की शुरुआत से भवन संचालन की तैयारी की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर टिकट घर के सामने लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला स्टेशन भवन बनकर तैयार किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिकल पैनल रूम, उपस्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, वेटिंग रूम, एसएसई रूम, इंजीनियरिंग कार्यालय, टीटीई रूम, टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। इसमें केबलिंग व पैनल का कार्य हो चुका है। वहीं, रेलवे कर्मचारियों व यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे अब पुराने स्टेशन को नए स्टेशन भवन में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर नया भवन बनकर तैयार हो गया है। इस भवन में स्टेशन शिफ्ट होने के लिए तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। जल्द ही नए भवन से स्टेशन का संचालन शुरू किया जाएगा। - मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी
