{"_id":"69386dd78175cfe9f504a884","slug":"ensure-proper-infrastructure-at-board-exam-centres-dm-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147609-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बोर्ड परीक्षा के केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं कराएं दुरुस्त : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बोर्ड परीक्षा के केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं कराएं दुरुस्त : डीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में 50 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 36677 परीक्षार्थी होंगे शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में 18 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने समीक्षा बैठक की। कलक्ट्रेट सभागार में जनपदीय परीक्षा निर्धारण समिति की बैठक में प्रस्तावित 49 परीक्षा केंद्रों के सापेक्ष 50 परीक्षा केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
प्रस्तावित सभी परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों का स्थलीय सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के परीक्षा केंद्रों की मैपिंग कर निर्धारित करें कि उस क्षेत्र के परीक्षार्थियों को कम से कम दूरी तय कर सुविधाजनक तरीके से परीक्षा देने में कोई असुविधा न होने पाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पहले से पूर्ण कर ली जाएं। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि के साथ-साथ केंद्रों पर साफ-सफाई, प्रकाश, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय आदि सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में कुल 37310 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 19875 और इंटरमीडिएट के 17435 परीक्षार्थी शामिल थे। इस बार की बोर्ड परीक्षा में कुल 36677 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 20463 और इंटरमीडिएट के 16214 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह, बीएसए रणवीर सिंह, डीआईओ डीएस दयाल, प्रधानाचार्य जीजीआईसी महरौनी आदि उपस्थित रहे।
जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रस्तावित 50 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। इन केंद्रों में सीबी गुप्ता इंटर कालेज महरौनी, महामना मदनमोहन माध्यमिक इंका गुढा, श्रीशांति निकेतन इंका महरौनी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महरौनी, डॉ. राममनोहर लोहिया हाईस्कूल बानपुर, सरस्वती विद्यामंदिर इंका महरौनी, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज सौजना, ठाकुर रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज सजनाम तिराहा, शीतल बड़ौनिया कन्या इंटर कॉलेज महरौनी, जय मां देवी इंटर कॉलेज पठा, जीवन शिल्प इंका बानपुर, सरस्वती मंदिर इंका मड़ावरा, सरस्वती मंदिर बालिका हाईस्कूल मड़ावरा, श्रीदीवान प्रताप सिंह इंका सैदपुर, पीएन शर्मा इंटर कॉलेज मड़ावरा, महात्मा ज्योतिबाराव फूले इंटर कॉलेज सौरई, पटेल ग्रामोत्थान इंटर कॉलेज बनयाना, सरस्वती उमा विद्यालय नाराहट, बाबूलाल सतभैया इंटर कॉलेज गौना नाराहट, छत्रसाल जिला परिषद हाईस्कूल नाराहट, जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली, सरस्वती विद्यामंदिर इंका पाली, जीआईसी माताटीला, जीआईसी जखौरा, इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी, श्री मर्दनसिंह इंटर कॉलेज तालबेहट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट, राजकीय इंटर कॉलेज बार, श्री स्याद्वाद वर्णी जैन इंका गदयाना, श्रीरघुवीर सिंह नेताजी इंटर कॉलेज बार, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी इंका तालबेहट, नगरपालिका बालिका इंका ललितपुर, पीएन इंटर कॉलेज ललितपुर, जीआईसी ललितपुर, जीजीआईसी ललितपुर, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज बिरधा, श्री दिगंबर जैन सुधासागर बालिका इंका ललितपुर, बुंदेलखंड इंटर कॉलेज जाखलौन, सरदार पटेल बालिका इंका खितवांस, श्री शांतिनाथ बाल संस्कार केंद्र सिरोनजी, हरभजन प्रजापति इंटर कॉलेज लागौन, राजकीय हाईस्कूल निवाई, मां शारदा इंटर कॉलेज आजादपुरा, नृसिंह विद्या मंदिर इंका पनारी, राधाकृष्णनन इंटर कॉलेज कचरौंदाकलां, श्री कृष्णा हाईस्कूल मनगुवां, एसडीएस ललितपुर, श्री दीवान रघुनाथ सिंह इंका आजीतापुरा एवं स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सौजना को शामिल किया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में 18 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने समीक्षा बैठक की। कलक्ट्रेट सभागार में जनपदीय परीक्षा निर्धारण समिति की बैठक में प्रस्तावित 49 परीक्षा केंद्रों के सापेक्ष 50 परीक्षा केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
प्रस्तावित सभी परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों का स्थलीय सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के परीक्षा केंद्रों की मैपिंग कर निर्धारित करें कि उस क्षेत्र के परीक्षार्थियों को कम से कम दूरी तय कर सुविधाजनक तरीके से परीक्षा देने में कोई असुविधा न होने पाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पहले से पूर्ण कर ली जाएं। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि के साथ-साथ केंद्रों पर साफ-सफाई, प्रकाश, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय आदि सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में कुल 37310 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 19875 और इंटरमीडिएट के 17435 परीक्षार्थी शामिल थे। इस बार की बोर्ड परीक्षा में कुल 36677 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 20463 और इंटरमीडिएट के 16214 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह, बीएसए रणवीर सिंह, डीआईओ डीएस दयाल, प्रधानाचार्य जीजीआईसी महरौनी आदि उपस्थित रहे।
जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रस्तावित 50 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। इन केंद्रों में सीबी गुप्ता इंटर कालेज महरौनी, महामना मदनमोहन माध्यमिक इंका गुढा, श्रीशांति निकेतन इंका महरौनी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महरौनी, डॉ. राममनोहर लोहिया हाईस्कूल बानपुर, सरस्वती विद्यामंदिर इंका महरौनी, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज सौजना, ठाकुर रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज सजनाम तिराहा, शीतल बड़ौनिया कन्या इंटर कॉलेज महरौनी, जय मां देवी इंटर कॉलेज पठा, जीवन शिल्प इंका बानपुर, सरस्वती मंदिर इंका मड़ावरा, सरस्वती मंदिर बालिका हाईस्कूल मड़ावरा, श्रीदीवान प्रताप सिंह इंका सैदपुर, पीएन शर्मा इंटर कॉलेज मड़ावरा, महात्मा ज्योतिबाराव फूले इंटर कॉलेज सौरई, पटेल ग्रामोत्थान इंटर कॉलेज बनयाना, सरस्वती उमा विद्यालय नाराहट, बाबूलाल सतभैया इंटर कॉलेज गौना नाराहट, छत्रसाल जिला परिषद हाईस्कूल नाराहट, जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली, सरस्वती विद्यामंदिर इंका पाली, जीआईसी माताटीला, जीआईसी जखौरा, इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी, श्री मर्दनसिंह इंटर कॉलेज तालबेहट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट, राजकीय इंटर कॉलेज बार, श्री स्याद्वाद वर्णी जैन इंका गदयाना, श्रीरघुवीर सिंह नेताजी इंटर कॉलेज बार, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी इंका तालबेहट, नगरपालिका बालिका इंका ललितपुर, पीएन इंटर कॉलेज ललितपुर, जीआईसी ललितपुर, जीजीआईसी ललितपुर, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज बिरधा, श्री दिगंबर जैन सुधासागर बालिका इंका ललितपुर, बुंदेलखंड इंटर कॉलेज जाखलौन, सरदार पटेल बालिका इंका खितवांस, श्री शांतिनाथ बाल संस्कार केंद्र सिरोनजी, हरभजन प्रजापति इंटर कॉलेज लागौन, राजकीय हाईस्कूल निवाई, मां शारदा इंटर कॉलेज आजादपुरा, नृसिंह विद्या मंदिर इंका पनारी, राधाकृष्णनन इंटर कॉलेज कचरौंदाकलां, श्री कृष्णा हाईस्कूल मनगुवां, एसडीएस ललितपुर, श्री दीवान रघुनाथ सिंह इंका आजीतापुरा एवं स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सौजना को शामिल किया गया है।
