{"_id":"6939c244750b9060b4019fa7","slug":"every-eligible-person-should-get-the-benefits-of-the-schemes-cdo-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147666-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ : सीडीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ : सीडीओ
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य विकास अधिकारी ने कस्बा बिरधा के पंचायत भवन में लगाई ग्राम चौपाल
संवाद न्यूज एजेंसी
बिरधा। ग्राम पंचायत बिरधा में गांव की समस्या गांव का समाधान के तहत मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ सिंह चौहान ने जनचौपाल का आयोजन किया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले।
मुख्य विकास अधिकारी ने आवास, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके तहत उनके खाते में सीधे धनराशि पहुंचेगी। जन चौपाल में सबसे ज्यादा शिकायतें समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशन की आईं। कृषि विभाग की सम्मान निधि और मनरेगा से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
बिरधा में चल रही मनरेगा योजना की धीमी रफ्तार को देखते हुए खंड विकास अधिकारी और बिरधा के सचिव रोजगार सेवक को मनरेगा कार्य में गति देने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भवन के दूसरी मंजिल पर बनी पुस्तकालय को डिजिटल बनाने के लिए शासन को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, खंड विकास अधिकारी इरशाद अहमद, परियोजना निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण दीपक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला दिव्यांग जन अधिकारी सुधांशु सोनकर, पूर्ति निरीक्षक दीपक जैन आदि मौजूद रहे।
पहुंचे फरियादी
कस्बा बिरधा निवासी बुजुर्ग महिला शकुंतला पाराशर ने जनचौपाल में शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने पेंशन न मिलने की शिकायत दी। सीडीओ ने तत्काल प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए।
कस्बा बिरधा निवासी महिला शांति ने एक प्रार्थनापत्र दिया। इसमें उसने अपने दिव्यांग पुत्र के नाम आवास निर्माण की मांग उठाई। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी से सत्यापन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिरधा। ग्राम पंचायत बिरधा में गांव की समस्या गांव का समाधान के तहत मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ सिंह चौहान ने जनचौपाल का आयोजन किया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले।
मुख्य विकास अधिकारी ने आवास, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके तहत उनके खाते में सीधे धनराशि पहुंचेगी। जन चौपाल में सबसे ज्यादा शिकायतें समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशन की आईं। कृषि विभाग की सम्मान निधि और मनरेगा से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिरधा में चल रही मनरेगा योजना की धीमी रफ्तार को देखते हुए खंड विकास अधिकारी और बिरधा के सचिव रोजगार सेवक को मनरेगा कार्य में गति देने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भवन के दूसरी मंजिल पर बनी पुस्तकालय को डिजिटल बनाने के लिए शासन को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, खंड विकास अधिकारी इरशाद अहमद, परियोजना निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण दीपक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला दिव्यांग जन अधिकारी सुधांशु सोनकर, पूर्ति निरीक्षक दीपक जैन आदि मौजूद रहे।
पहुंचे फरियादी
कस्बा बिरधा निवासी बुजुर्ग महिला शकुंतला पाराशर ने जनचौपाल में शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने पेंशन न मिलने की शिकायत दी। सीडीओ ने तत्काल प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए।
कस्बा बिरधा निवासी महिला शांति ने एक प्रार्थनापत्र दिया। इसमें उसने अपने दिव्यांग पुत्र के नाम आवास निर्माण की मांग उठाई। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी से सत्यापन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
