{"_id":"69386a6330657bb14e0c6878","slug":"former-municipal-presidents-vehicles-seized-by-mahroni-police-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147635-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के वाहनों की कुर्की, महरौनी पुलिस ने जब्त किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के वाहनों की कुर्की, महरौनी पुलिस ने जब्त किए
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौनी। गैंगस्टर के आरोपी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और उनकी पत्नी और पुत्र के वाहनों की कुर्की की गई। महरौनी पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।
तीन वर्ष पुराने गैंगस्टर के मामले में आरोपी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की पत्नी किरन और उनके पुत्र मनोज के दो वाहनों को महरौनी पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया गया कि वाहन स्वामी रमेश खटीक की पत्नी किरन के वाहन का वर्तमान मूल्य 7,80,000 रुपये है और बेटे मनोज के वाहन का वर्तमान मूल्य 7,79,000 रुपये है। बताया गया कि जब्त वाहन पूर्व नपाध्यक्ष द्वारा गायब कर दिया गया था। उसकी तलाश की जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को रजा गार्डन मस्जिदपुरा के अहाता से बरामद किया। वहां मौजूद वृद्ध ने अपना नाम हाजी यूनिस अली पुत्र ईसुफ अली निवासी मुहल्ला मस्जिदपुरा कस्बा महरौनी बताया।
उसने बताया कि उसका इलाज भोपाल से हो रहा है और वह वहीं रहता है। 2022 में उसके मित्र रमेश खटीक वहां पहुंचे और कहा कि उनका घर जमीन सभी कुर्क हो चुकी हैं। मेरे पास वाहन रखने की जगह नहीं है, तभी से दोनों वाहन अहाते में खड़े हैं।
Trending Videos
महरौनी। गैंगस्टर के आरोपी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और उनकी पत्नी और पुत्र के वाहनों की कुर्की की गई। महरौनी पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।
तीन वर्ष पुराने गैंगस्टर के मामले में आरोपी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की पत्नी किरन और उनके पुत्र मनोज के दो वाहनों को महरौनी पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया गया कि वाहन स्वामी रमेश खटीक की पत्नी किरन के वाहन का वर्तमान मूल्य 7,80,000 रुपये है और बेटे मनोज के वाहन का वर्तमान मूल्य 7,79,000 रुपये है। बताया गया कि जब्त वाहन पूर्व नपाध्यक्ष द्वारा गायब कर दिया गया था। उसकी तलाश की जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को रजा गार्डन मस्जिदपुरा के अहाता से बरामद किया। वहां मौजूद वृद्ध ने अपना नाम हाजी यूनिस अली पुत्र ईसुफ अली निवासी मुहल्ला मस्जिदपुरा कस्बा महरौनी बताया।
उसने बताया कि उसका इलाज भोपाल से हो रहा है और वह वहीं रहता है। 2022 में उसके मित्र रमेश खटीक वहां पहुंचे और कहा कि उनका घर जमीन सभी कुर्क हो चुकी हैं। मेरे पास वाहन रखने की जगह नहीं है, तभी से दोनों वाहन अहाते में खड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
