{"_id":"697bae022fe09d73fb00b9a4","slug":"gas-cylinder-explodes-due-to-lightning-strike-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-150753-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: बिजली गिरने से गैस सिलिंडर फटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: बिजली गिरने से गैस सिलिंडर फटा
विज्ञापन
विज्ञापन
रसोईघर की छत उड़ी, आसपास के मकानों में आईं दरारें
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौनी/सिलावन। तहसील महरौनी क्षेत्र के ग्राम कुम्हेड़ी में बुधवार देर रात बिजली गिरने से एक घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि रसोई में रखा सामान बिखर गया और रसोईघर की छत उड़ गई। विस्फोट के प्रभाव से आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं।
बुधवार रात अचानक मौसम खराब हो गया। रात करीब 12 बजे कुम्हेड़ी निवासी कन्हैया के घर पर बिजली गिर गई । बिजली चपेट में रसोई में रखा गैस सिलिंडर आ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि यह घटना दिन के समय होती तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। पीड़ित ने प्रशासन से घटना की जांच कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
तीन अन्य स्थानों पर भी गिरी बिजली
पाली तहसील अंतर्गत ग्राम बछलापुर में भागीरथ अहिरवार के घर पर गाज गिरने से बाड़े में बंधी एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मड़ावरा तहसील के ग्राम झरावटा में विमल कुमार जैन के घर पर गाज गिरने से उनका छप्पर जल गया। इसी तरह राजघाट क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में गाज की चपेट में आने से 9 वर्षीय गोपाल और 18 वर्षीय वंदना झुलस गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौनी/सिलावन। तहसील महरौनी क्षेत्र के ग्राम कुम्हेड़ी में बुधवार देर रात बिजली गिरने से एक घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि रसोई में रखा सामान बिखर गया और रसोईघर की छत उड़ गई। विस्फोट के प्रभाव से आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं।
बुधवार रात अचानक मौसम खराब हो गया। रात करीब 12 बजे कुम्हेड़ी निवासी कन्हैया के घर पर बिजली गिर गई । बिजली चपेट में रसोई में रखा गैस सिलिंडर आ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि यह घटना दिन के समय होती तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। पीड़ित ने प्रशासन से घटना की जांच कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन अन्य स्थानों पर भी गिरी बिजली
पाली तहसील अंतर्गत ग्राम बछलापुर में भागीरथ अहिरवार के घर पर गाज गिरने से बाड़े में बंधी एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मड़ावरा तहसील के ग्राम झरावटा में विमल कुमार जैन के घर पर गाज गिरने से उनका छप्पर जल गया। इसी तरह राजघाट क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में गाज की चपेट में आने से 9 वर्षीय गोपाल और 18 वर्षीय वंदना झुलस गया।
