{"_id":"6962a7ab92d48afa080d8d08","slug":"how-can-devotees-reach-magh-mela-buses-are-not-operating-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-149547-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: श्रद्धालु कैसे पहुंचे माघ मेला, बसों का नहीं हो रहा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: श्रद्धालु कैसे पहुंचे माघ मेला, बसों का नहीं हो रहा संचालन
विज्ञापन
विज्ञापन
कोविड काल से पहले चलती थी ललितपुर से प्रयागराज तक रोडवेज की बस
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद से प्रयागराज माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात की सुविधा ही नहीं है। अब यहां से प्रयागराज के लिए कोई भी बस नहीं चल रही है। यही नहीं, पूर्व में चल रही बस का संचालन भी चार वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया था। अब माघ मेले में जाने वाली श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी रोडवेज बस सेवा शुरू नहीं की गई है।
प्रयागराज में मेला माघ स्नान 3 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 15 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा लेकिन जनपद से रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। यहां से प्रमुख स्नान की तिथियों पर भी बसें नहीं चलाई गई हैं। श्रद्धालुओं को अन्य रूट के सहारे या ट्रेनों की भीड़ में परेशान होकर आवागमन करना पड़ रहा है। एक बस ललितपुर से सीधे प्रयागराज के लिए चलती थी लेकिन इसे कोविड काल में बंद कर दिया गया। तब से संचालन शुरू नहीं किया गया है।
यह हैं प्रमुख स्नान की तिथियां
- पौष पूर्णिमा (3 जनवरी)
- मकर संक्रांति (14 जनवरी)
- मौनी अमावस्या (18 जनवरी)
- वसंत पंचमी (23 जनवरी)
माघी पूर्णिमा (1 फरवरी)
महाशिवरात्रि (15 फरवरी)
ललितपुर से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस की स्वीकृति नहीं है। यात्रियों की मांग पर बस का संचालन किया जाएगा। - संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, झांसी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद से प्रयागराज माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात की सुविधा ही नहीं है। अब यहां से प्रयागराज के लिए कोई भी बस नहीं चल रही है। यही नहीं, पूर्व में चल रही बस का संचालन भी चार वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया था। अब माघ मेले में जाने वाली श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी रोडवेज बस सेवा शुरू नहीं की गई है।
प्रयागराज में मेला माघ स्नान 3 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 15 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा लेकिन जनपद से रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। यहां से प्रमुख स्नान की तिथियों पर भी बसें नहीं चलाई गई हैं। श्रद्धालुओं को अन्य रूट के सहारे या ट्रेनों की भीड़ में परेशान होकर आवागमन करना पड़ रहा है। एक बस ललितपुर से सीधे प्रयागराज के लिए चलती थी लेकिन इसे कोविड काल में बंद कर दिया गया। तब से संचालन शुरू नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह हैं प्रमुख स्नान की तिथियां
- पौष पूर्णिमा (3 जनवरी)
- मकर संक्रांति (14 जनवरी)
- मौनी अमावस्या (18 जनवरी)
- वसंत पंचमी (23 जनवरी)
माघी पूर्णिमा (1 फरवरी)
महाशिवरात्रि (15 फरवरी)
ललितपुर से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस की स्वीकृति नहीं है। यात्रियों की मांग पर बस का संचालन किया जाएगा। - संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, झांसी