{"_id":"6962a63f30be5f9bcb012f0a","slug":"seeing-the-dirt-in-the-valve-chamber-the-executive-engineer-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1010-149560-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: वॉल्ब चैंबर में गंदगी देख अधिशासी अभियंता ने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: वॉल्ब चैंबर में गंदगी देख अधिशासी अभियंता ने
विज्ञापन
विज्ञापन
तालबेहट। पेयजल आपूर्ति में जल संस्थान की ओर से बरती जा रही लापरवाही एवं गंदगी का समाचार अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद शनिवार को अधिशासी अभियंता मुंशीलाल ने जल संस्थान पहुंच कर हकीकत जानी। वहां वॉल्ब चैंबर में पड़ी गंदगी देख नाराजगी जताई। अपने सामने ही परिसर की साफ-सफाई कराई।
स्टेशन रोड पर श्री मर्दन सिंह इंटर कॉलेज के समीप जल संस्थान का कार्यालय है। जल संस्थान पर नगर एवं ग्राम सभा खांदी के कुछ मजरों के परिवारों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की जिम्मेदारी है लेकिन तालबेहट में पदस्थ अधिकारियों की लचरता का खामियाजा यहां की जनता को दूषित एवं गंदा पानी पीकर उठाना पड़ता है। इस संबंध में कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
संवाद न्यूज एजेंसी ने शनिवार को अमर उजाला के अंक में पेज दो पर ‘पांच वर्ष से नहीं हुई टंकी की सफाई, 20 हजार को होती है पानी की आपूर्ति’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मुंशीलाल सुबह जल संस्थान परिसर में निरीक्षण करने आए। वॉल्ब चैंबर में पड़े कूड़ा-करकट को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने पूरे परिसर की सफाई कराने एवं खुले चैंबरों को पत्थर से ढककर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दूसरी टंकी जो पुरानी है, उससे पानी की आपूर्ति बंद है। जिस टंकी से पानी की आपूर्ति होती है, उसकी शीध्र ही सफाई कराई जाएगी। संवाद
Trending Videos
स्टेशन रोड पर श्री मर्दन सिंह इंटर कॉलेज के समीप जल संस्थान का कार्यालय है। जल संस्थान पर नगर एवं ग्राम सभा खांदी के कुछ मजरों के परिवारों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की जिम्मेदारी है लेकिन तालबेहट में पदस्थ अधिकारियों की लचरता का खामियाजा यहां की जनता को दूषित एवं गंदा पानी पीकर उठाना पड़ता है। इस संबंध में कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी ने शनिवार को अमर उजाला के अंक में पेज दो पर ‘पांच वर्ष से नहीं हुई टंकी की सफाई, 20 हजार को होती है पानी की आपूर्ति’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मुंशीलाल सुबह जल संस्थान परिसर में निरीक्षण करने आए। वॉल्ब चैंबर में पड़े कूड़ा-करकट को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने पूरे परिसर की सफाई कराने एवं खुले चैंबरों को पत्थर से ढककर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दूसरी टंकी जो पुरानी है, उससे पानी की आपूर्ति बंद है। जिस टंकी से पानी की आपूर्ति होती है, उसकी शीध्र ही सफाई कराई जाएगी। संवाद