{"_id":"68ca7dab02a5f1d58004c0b5","slug":"lalitpur-cyber-fraud-with-a-youth-sending-a-fake-message-saying-the-money-is-gone-return-it-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: युवक से साइबर अपराधी ने ठगे 11800 रुपये, बोला- 15 हजार चले गये हैं लौटा दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: युवक से साइबर अपराधी ने ठगे 11800 रुपये, बोला- 15 हजार चले गये हैं लौटा दें
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार
कॉल करने वाले ने कहा कि वह अश्लील फिल्म देखता है। इसके एवज में उसने 20 हजार रुपये की मांग की। मना करने पर पुन: कॉल आई।

साइबर क्राइम।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
फोन पर अश्लील फिल्म देखने की बात कहकर कस्बा पाली निवासी देशराज विश्वकर्मा से बीस हजार रुपये की मांग की गई। न देने पर ठग का दोबारा कॉल आया और इस बार झांसे में लेते हुए कहा कि उसके खाते में 15 हजार रुपये चले गये उन्हें लौटा दें। बातों में आकर देशराज ने लौटाने के नाम पर 11,800 रुपये भेज दिये। इसके बाद उसने बैंक खाता चेक किया तब उसे ठगी का पता चला।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह अश्लील फिल्म देखता है। इसके एवज में उसने 20 हजार रुपये की मांग की। देशराज ने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद फोन कट गया। कुछ देर बाद पुन: कॉल आई। इस बार कहा कि उसने उसके खाते में 15 हजार रुपये डाल दिए हैं। चाहे तो वह मैसेज देख ले। उक्त 15 हजार रुपयों को लौटा दे। इसके बाद उसने पांच बार दो-दो हजार रुपये, एक बार 1050 रुपये व एक बार 750 रुपये कुल 11800 रुपये उक्त के खाते में ऑनलाइन वापस भेज दिए।
इसके बाद उसे पता चला कि साइबर अपराधियाें ने ठगी की है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Trending Videos
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह अश्लील फिल्म देखता है। इसके एवज में उसने 20 हजार रुपये की मांग की। देशराज ने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद फोन कट गया। कुछ देर बाद पुन: कॉल आई। इस बार कहा कि उसने उसके खाते में 15 हजार रुपये डाल दिए हैं। चाहे तो वह मैसेज देख ले। उक्त 15 हजार रुपयों को लौटा दे। इसके बाद उसने पांच बार दो-दो हजार रुपये, एक बार 1050 रुपये व एक बार 750 रुपये कुल 11800 रुपये उक्त के खाते में ऑनलाइन वापस भेज दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसे पता चला कि साइबर अपराधियाें ने ठगी की है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।