{"_id":"68bdb023c6d250f90204088a","slug":"lalitpur-high-speed-bike-hits-sanitation-worker-dies-during-treatment-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: सड़क पार करते समय सफाई कर्मी को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: सड़क पार करते समय सफाई कर्मी को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sun, 07 Sep 2025 09:49 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। वहीं दुर्घटना के दौरान मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मृतक राजू अहिरवार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शनिवार की सुबह सड़क पार करते समय तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से सफाई कर्मी की मौत हो गई है। दुर्घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया है।
ग्राम कडे़सरा कलां में निवास करने वाले राजू अहिरवार (40) ग्राम वर्मा बिहार में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे वह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले और गांव मे निकले नेशनल हाईवे सड़क को पार करते समय झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बताया गया कि मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। वहीं दुर्घटना के दौरान मोटरसाइकिल सवार झांसी तहसील गरौठा के ग्राम बामोर निवासी दीपचंद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Trending Videos
ग्राम कडे़सरा कलां में निवास करने वाले राजू अहिरवार (40) ग्राम वर्मा बिहार में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे वह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले और गांव मे निकले नेशनल हाईवे सड़क को पार करते समय झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बताया गया कि मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। वहीं दुर्घटना के दौरान मोटरसाइकिल सवार झांसी तहसील गरौठा के ग्राम बामोर निवासी दीपचंद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन