{"_id":"69706cbab220f6ca8b0599b6","slug":"lalitpur-middle-aged-man-drowns-in-shahzad-dam-goes-into-deep-water-while-bathing-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: शहजाद बांध में डूबने से अधेड़ की मौत, नहाते समय चला गया था गहराई में, 20 घंटे बाद बरामद हुआ शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: शहजाद बांध में डूबने से अधेड़ की मौत, नहाते समय चला गया था गहराई में, 20 घंटे बाद बरामद हुआ शव
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार
भगवान दास शहजाद बांध के पास बकरियां चराने जाता था। इसी दौरान वह बांध में नहाने के लिए उतर गया और गहराई में चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से उसके शव काे बाहर निकाला है।
बांध के पास परिजनों के साथ खड़े स्थानीय लोग और पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना बार इलाके में शहजाद बांध में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। नहाते से वह गइराई में चला गया था। करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसका शव बाहर निकाला है।
बरौदा डांग गांव निवासी भगवान दास कुशवाहा लगभग (58 वर्ष) पिता ललन जू मंगलवार दोपहर अपनी बकरियां लेकर उन्हें बांध की तलहटी में चराने के लिए गया था। दोपहर करीब दो बजे नहाने के लिए वह बांध में उतर गया, जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो आसपास मौजूद एक अन्य बकरियां चरा रहे छक्की कुशवाहा ने इसकी सूचना घरवालों व ग्रामीणों को दी। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस बल व फायर बिग्रेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फिर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे शव बरामद हो पाया। शव बरामद होने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक के बड़े पुत्र नारायण ने बताया कि उसके पिता रोज बकरियां लेकर बांध की तलहटी पर आते थे, खेती व बकरियों से ही घर का गुजारा होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इनका कहना यह है कहना
थाना प्रभारी बार अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार करीब पांच बजे घटना की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर रात करीब आठ बजे तक गोताखोरों की मदद से तलाश करवाई, मंगलवार सुबह सात बजे से फिर गोताखोर बांध में उतरवाए करीब साढ़े दस बजे शव बरामद हुआ। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Trending Videos
बरौदा डांग गांव निवासी भगवान दास कुशवाहा लगभग (58 वर्ष) पिता ललन जू मंगलवार दोपहर अपनी बकरियां लेकर उन्हें बांध की तलहटी में चराने के लिए गया था। दोपहर करीब दो बजे नहाने के लिए वह बांध में उतर गया, जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो आसपास मौजूद एक अन्य बकरियां चरा रहे छक्की कुशवाहा ने इसकी सूचना घरवालों व ग्रामीणों को दी। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस बल व फायर बिग्रेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फिर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे शव बरामद हो पाया। शव बरामद होने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक के बड़े पुत्र नारायण ने बताया कि उसके पिता रोज बकरियां लेकर बांध की तलहटी पर आते थे, खेती व बकरियों से ही घर का गुजारा होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनका कहना यह है कहना
थाना प्रभारी बार अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार करीब पांच बजे घटना की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर रात करीब आठ बजे तक गोताखोरों की मदद से तलाश करवाई, मंगलवार सुबह सात बजे से फिर गोताखोर बांध में उतरवाए करीब साढ़े दस बजे शव बरामद हुआ। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
