{"_id":"68a48263fa1f48e8760993e0","slug":"lalitpur-sent-photo-to-brother-before-suicide-wrote-be-happy-now-bsc-student-jumped-into-govind-sagar-dam-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: सुसाइड से पहले भाई को भेजी फोटो, लिखा अब खुश रहो...बीएससी छात्रा गोविंद सागर बांध में कूदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: सुसाइड से पहले भाई को भेजी फोटो, लिखा अब खुश रहो...बीएससी छात्रा गोविंद सागर बांध में कूदी
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 19 Aug 2025 07:25 PM IST
विज्ञापन
सार
करीब दो से तीन घंटे बाद चाहत राजा का शव बांध के पानी से गोताखोरों ने खोजकर बाहर निकाला।

मृतक छात्रा चाहत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गोविंद सागर बांध में कूदकर बीएससी की छात्रा ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने भाई को बांध की फोटो भेजी और लिखा अब खुश रहो। गोताखोरो की मदद से छात्रा का शव बांध से बरामद कर लिया गया है।
थाना सौजना के कोरवास निवासी चाहत राजा (20) शहर के मोहल्ला चौकाबाग में किराए के मकान में अपने माता-पिता से साथ रहती थी। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार को वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। कुछ देर बाद परिजनों को चाहत का फोन आया। चाहत ने कहा कि वह आत्महत्या कर रही है। इसके बाद चाहत ने गोविंद सागर बांध की फोटो खींचकर अपने भाई को भेजी। फोटो पर लिखा अब खुश रहो दाऊ साब। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन गोविंद सागर बांध पर पहुंचे तो यहां सलूस के पास चाहत राजा की चप्पल मिली। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कोई पता नहीं चला।
स्थानीय गोताखाेरों व नाव के जरिए बांध में चाहत राजा की खोजबी का कार्य शुरू हुआ। करीब दो से तीन घंटे बाद चाहत राजा का शव बांध के पानी से गोताखोरों ने खोजकर बाहर निकाला। चाहत का शव बाहर आते ही मौके पर मौजूद परिजन रोने लगे। जिन्हें लोगों ने समझाया। कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने अज्ञात कारण के चलते आत्महत्या करने की बात कही।

Trending Videos
थाना सौजना के कोरवास निवासी चाहत राजा (20) शहर के मोहल्ला चौकाबाग में किराए के मकान में अपने माता-पिता से साथ रहती थी। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार को वह घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। कुछ देर बाद परिजनों को चाहत का फोन आया। चाहत ने कहा कि वह आत्महत्या कर रही है। इसके बाद चाहत ने गोविंद सागर बांध की फोटो खींचकर अपने भाई को भेजी। फोटो पर लिखा अब खुश रहो दाऊ साब। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन गोविंद सागर बांध पर पहुंचे तो यहां सलूस के पास चाहत राजा की चप्पल मिली। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कोई पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय गोताखाेरों व नाव के जरिए बांध में चाहत राजा की खोजबी का कार्य शुरू हुआ। करीब दो से तीन घंटे बाद चाहत राजा का शव बांध के पानी से गोताखोरों ने खोजकर बाहर निकाला। चाहत का शव बाहर आते ही मौके पर मौजूद परिजन रोने लगे। जिन्हें लोगों ने समझाया। कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने अज्ञात कारण के चलते आत्महत्या करने की बात कही।