{"_id":"69089696584123f6fa0c0651","slug":"lalitpur-woman-poisoned-two-children-and-then-swallowed-it-herself-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: पति ने किया चरित्र पर शक तो पत्नी ने दो बच्चों को विषाक्त देकर खुद भी निगला, हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: पति ने किया चरित्र पर शक तो पत्नी ने दो बच्चों को विषाक्त देकर खुद भी निगला, हालत नाजुक
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 03 Nov 2025 05:18 PM IST
सार
राजाबेटी ने आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। बच्चों को अपना मानने से इनकार करता था और उसके चरित्र पर शक करता था। इस वजह से उसने यह कदम उठाया है।
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
विज्ञापन
विस्तार
पति ने चरित्र पर शक किया तो पत्नी ने अपने दो बच्चों सहित विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। आनन-फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर झांसी रेफर कर दिया है।
Trending Videos
थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम बारौद निवासी 27 वर्षीय राजाबेटी ने आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। बच्चों को अपना मानने से इनकार करता था और उसके चरित्र पर शक करते हुए आरोप भी लगाता था। इससे परेशान होकर उसने पहले अपने दोनों बच्चों 8 वर्षीय सूर्यांश व रियांसि को घर में रखी चूहा मारने की गोलियां खिला दी इसके बाद स्वंय भी निगल ली। विषाक्त के सेवन से तीनों की हालत बिगड़ते देख परिजन उनको मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पति हरी सिंह ने पत्नी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने बच्चों को मोबाइल दिया था। जिस पर राजाबेटी उससे झगड़ा करने लगी। कहा कि वह बच्चों को बिगाड़ रहा है। इसी बात पर विवाद बढ़ गया था। वह घर के बाहर चला गया था। इस बीच पत्नी ने यह कदम उठा लिया।