{"_id":"694841810227c74240074007","slug":"last-nights-sachkhand-arrived-this-morning-vande-bharat-was-also-delayed-by-three-and-a-quarter-hours-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148338-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: आज सुबह आई कल की रात वाली सचखंड, वंदे भारत भी पौने चार घंटे लेट रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: आज सुबह आई कल की रात वाली सचखंड, वंदे भारत भी पौने चार घंटे लेट रही
विज्ञापन
विज्ञापन
दक्षिण एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन घंटों रहीं लेट, ललितपुर स्टेशन पर परेशान रहे हजारों यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। पंजाब, मथुरा, दिल्ली की ओर घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। रविवार को वंदेभारत चार घंटे, दक्षिण, पंजाबमेल समेत करीब 20 ट्रेनें घंटों देरी से ललितपुर स्टेशन पर आईं। वहीं, शनिवार की रात में आने वाली सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब से अगले दिन सुबह 10 बजे आई।
कुरुक्षेत्र से झांसी ललितपुर के रास्ते खजुराहो जाने वाली अप रूट की गीता जयंती एक्सप्रेस रविवार को तड़के 3:45 बजे के स्थान पर सवा छह घंटे विलंब से सुबह 10:08 बजे आई। इंदौर की ओर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस रविवार को तड़के 4:21 बजे के स्थान पर छह घंटे विलंब होकर सुबह 10:19 बजे आई। भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को सुबह 5:05 बजे के स्थान पर चार घंटे विलंब होकर सुबह 9:08 बजे आई।
वहीं, पठानकोट एक्सप्रेस सुबह 5:56 बजे के स्थान पर पौने छह घंटे विलंब होकर सुबह 11:43 बजे आई। साबरमती एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:42 बजे के स्थान पर तीन घंटे विलंब होकर सुबह 9:42 बजे आई। इसी प्रकार दक्षिण एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:11 बजे के स्थान पर साढ़े चार घंटे विलंब होकर सुबह 10:46 बजे आई। कुशीनगर एक्सप्रेस सुबह 6:33 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे विलंब होकर सुबह 10:02 बजे आई।
वहीं, हजरत निजामुद्दीन से चलकर ललितपुर के रास्ते खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11:35 बजे के स्थान पर 3:37 घंटे विलंब से दोपहर 3:22 बजे आई। शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 11:42 बजे के स्थान पर 1.12 घंटे विलंब होकर दोपहर 12.54 बजे आई। पंजाबमेल एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर 2.11 घंटे विलंब होकर दोपहर 3:36 बजे आई। हीराकुंड एक्सप्रेस दोपहर 3:26 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे विलंब होकर देर शाम को 6:53 बजे आई।
पातालकोट एक्सप्रेस रविवार की शाम 6:48 बजे के स्थान पर 8:54 बजे आई। सचखंड एक्सप्रेस के रविवार की रात 7:56 बजे के स्थान पर साढ़े पांच घंटे विलंब होकर देर रात 1:28 बजे आने की संभावना जताई गई है। पुरी की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस के रविवार की रात 8:21 बजे के स्थान पर देर रात 12 बजे आने की संभावना जताई गई है। अप रूट की ही श्रीधाम एक्सप्रेस के रात 10:37 बजे के स्थान पर साढ़े चार घंटा विलंब से देर रात तीन बजे आने की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रयागराज, महोबा, खजुराहो के रास्ते दादर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस रविवार को सुबह 10:25 बजे के स्थान पर 2:40 घंटा विलंब से दोपहर 1:05 बजे आई।
डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस शनिवार की देर रात 12:38 बजे के स्थान पर 11 घंटे विलंब से रविवार की सुबह 11:41 बजे आई। डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर प्रयागराज की ओर जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के रविवार की देर शाम 7:38 बजे के स्थान पर आठ घंटे विलंब से आने की संभावना जताई गई है। इसी प्रकार, डाउन रूट की श्रीधाम एक्सप्रेस शनिवार की देर रात 2:42 बजे के स्थान पर साढ़े चार घंटे विलंब से रविवार को सुबह 7:08 बजे आई। हीराकुंड एक्सप्रेस रविवार को सुबह 5:59 बजे के स्थान पर 2:53 घंटे विलंब से सुबह 8:52 बजे आई। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। पंजाब, मथुरा, दिल्ली की ओर घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। रविवार को वंदेभारत चार घंटे, दक्षिण, पंजाबमेल समेत करीब 20 ट्रेनें घंटों देरी से ललितपुर स्टेशन पर आईं। वहीं, शनिवार की रात में आने वाली सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब से अगले दिन सुबह 10 बजे आई।
कुरुक्षेत्र से झांसी ललितपुर के रास्ते खजुराहो जाने वाली अप रूट की गीता जयंती एक्सप्रेस रविवार को तड़के 3:45 बजे के स्थान पर सवा छह घंटे विलंब से सुबह 10:08 बजे आई। इंदौर की ओर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस रविवार को तड़के 4:21 बजे के स्थान पर छह घंटे विलंब होकर सुबह 10:19 बजे आई। भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को सुबह 5:05 बजे के स्थान पर चार घंटे विलंब होकर सुबह 9:08 बजे आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पठानकोट एक्सप्रेस सुबह 5:56 बजे के स्थान पर पौने छह घंटे विलंब होकर सुबह 11:43 बजे आई। साबरमती एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:42 बजे के स्थान पर तीन घंटे विलंब होकर सुबह 9:42 बजे आई। इसी प्रकार दक्षिण एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:11 बजे के स्थान पर साढ़े चार घंटे विलंब होकर सुबह 10:46 बजे आई। कुशीनगर एक्सप्रेस सुबह 6:33 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे विलंब होकर सुबह 10:02 बजे आई।
वहीं, हजरत निजामुद्दीन से चलकर ललितपुर के रास्ते खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11:35 बजे के स्थान पर 3:37 घंटे विलंब से दोपहर 3:22 बजे आई। शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 11:42 बजे के स्थान पर 1.12 घंटे विलंब होकर दोपहर 12.54 बजे आई। पंजाबमेल एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर 2.11 घंटे विलंब होकर दोपहर 3:36 बजे आई। हीराकुंड एक्सप्रेस दोपहर 3:26 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे विलंब होकर देर शाम को 6:53 बजे आई।
पातालकोट एक्सप्रेस रविवार की शाम 6:48 बजे के स्थान पर 8:54 बजे आई। सचखंड एक्सप्रेस के रविवार की रात 7:56 बजे के स्थान पर साढ़े पांच घंटे विलंब होकर देर रात 1:28 बजे आने की संभावना जताई गई है। पुरी की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस के रविवार की रात 8:21 बजे के स्थान पर देर रात 12 बजे आने की संभावना जताई गई है। अप रूट की ही श्रीधाम एक्सप्रेस के रात 10:37 बजे के स्थान पर साढ़े चार घंटा विलंब से देर रात तीन बजे आने की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रयागराज, महोबा, खजुराहो के रास्ते दादर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस रविवार को सुबह 10:25 बजे के स्थान पर 2:40 घंटा विलंब से दोपहर 1:05 बजे आई।
डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस शनिवार की देर रात 12:38 बजे के स्थान पर 11 घंटे विलंब से रविवार की सुबह 11:41 बजे आई। डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर प्रयागराज की ओर जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के रविवार की देर शाम 7:38 बजे के स्थान पर आठ घंटे विलंब से आने की संभावना जताई गई है। इसी प्रकार, डाउन रूट की श्रीधाम एक्सप्रेस शनिवार की देर रात 2:42 बजे के स्थान पर साढ़े चार घंटे विलंब से रविवार को सुबह 7:08 बजे आई। हीराकुंड एक्सप्रेस रविवार को सुबह 5:59 बजे के स्थान पर 2:53 घंटे विलंब से सुबह 8:52 बजे आई। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं।
