{"_id":"6971207191786630b30d3dc4","slug":"lucc-case-cjm-court-seeks-desired-report-from-police-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-150283-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"एलयूसीसी प्रकरण : सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से मांगी वांछित रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एलयूसीसी प्रकरण : सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से मांगी वांछित रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरे आरोपी राहुल तिवारी को लेकर तालबेहट पुलिस ने न्यायालय में पेश की रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एलयूसीसी प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट के आदेश पर तालबेहट पुलिस ने तीसरे आरोपी राहुल तिवारी के वांछित होने की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी है।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेश पर थाना तालबेहट पुलिस ने एलयूसीसी के मुख्य संचालक रवि तिवारी और उसके भाई विनोद तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को भोपाल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों आरोपियों को सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दस दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
इसी प्रकरण में मुख्य संचालक के एक अन्य भाई राहुल तिवारी ने बीते 13 जनवरी को सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र में उसने कहा था कि वह इस मामले में नामजद नहीं है, इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार कर बदनाम कर सकती है। इसलिए उसने न्यायालय से अनुरोध किया था कि थाना तालबेहट पुलिस से रिपोर्ट मंगाई जाए और यदि वह वांछित पाया जाए तो उसे हिरासत में लिया जाए।
न्यायालय के निर्देश पर तालबेहट पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें राहुल तिवारी को प्रकरण में वांछित बताया गया है। रिपोर्ट पेश होने के बाद अब आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एलयूसीसी प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट के आदेश पर तालबेहट पुलिस ने तीसरे आरोपी राहुल तिवारी के वांछित होने की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी है।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेश पर थाना तालबेहट पुलिस ने एलयूसीसी के मुख्य संचालक रवि तिवारी और उसके भाई विनोद तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को भोपाल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों आरोपियों को सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दस दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकरण में मुख्य संचालक के एक अन्य भाई राहुल तिवारी ने बीते 13 जनवरी को सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र में उसने कहा था कि वह इस मामले में नामजद नहीं है, इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार कर बदनाम कर सकती है। इसलिए उसने न्यायालय से अनुरोध किया था कि थाना तालबेहट पुलिस से रिपोर्ट मंगाई जाए और यदि वह वांछित पाया जाए तो उसे हिरासत में लिया जाए।
न्यायालय के निर्देश पर तालबेहट पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें राहुल तिवारी को प्रकरण में वांछित बताया गया है। रिपोर्ट पेश होने के बाद अब आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।
