{"_id":"6935e7907e0896d9f90b6ff0","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-report-filed-against-six-people-including-her-husband-lalitpur-news-c-11-1-jhs1037-695688-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति समेत छह पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति समेत छह पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मोहल्ला चौकाबाग निवासी दीपक दुबे की पत्नी रूबी (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना बार अंतर्गत ग्राम गैदोरा निवासी अनंतराम पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपन पुत्री रूबी की शादी जून 2022 में झूमरनाथ मंदिर रजपुरा में दीपक दुबे निवासी चौकाबाग के साथ की थी। जब उसकी पुत्री पहली बार ससुराल पहुंची थी तो सास कुसुम, ससुर ज्वाला प्रसाद, जेठ हृदेश, आशीष, पीयूष एवं पति दीपक शादी में मिले सामान एवं नगदी से खुश नहीं हुए। ससुराल में उसको को प्रताड़ित किया जाता था। रूबी जब मायके आई तो प्रताड़ना के बारे में बतया। इसके बाद उन्होंने ज्वाला प्रसाद एवं उनके परिवारजन से मिलकर बात की थी। कुछ समय गुजरने के बाद रूबी के एक पुत्र हुआ। जिसके बाद ससुरालीजन एक पल्सर बाइक और दो लाख रुपये की मांग करने लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार की सुबह रूबी ने उन्हें फोन किया और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए पिटाई करने की बात कही। इसके बाद फोन कट गया था। अनहोनी की आशंका के ड़र से अपने परिजनों को लेकर मोहल्ला चौकाबाग पहुंचा। यहां उसकी पुत्री के ससुर ज्वाला प्रसाद, पति दीपक दुबे, सास कुसुम, जेठ हृदेश, आशीष और पीयूष ने गाली-गलौज की। मोहल्लेवाले आए और उन्होंने मामला शांत कराया। घर के अंदर पहुंचा तो उसकी पुत्री का शव मकान में छत पर बने कमरे में पड़ा था
सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चिकित्सकीय पैनल में हुआ पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी हुई
विवाहिता की मौत होने और मायके वालों के द्वारा ससुरालीजनों पर आरोप लगाने के बाद चिकित्सकीय पैनल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। सूत्रों के अनुसार युवती की मौत फंदे पर लटकने के चलते होना पाया गया है।
