{"_id":"696fd0eedf7f8516fc006908","slug":"misuse-of-ai-technology-edited-photos-and-made-them-viral-creating-pressure-for-marriage-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-150201-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"एआई तकनीक का दुरुपयोग : फोटो एडिट कर किया वायरल, बनाया शादी का दबाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एआई तकनीक का दुरुपयोग : फोटो एडिट कर किया वायरल, बनाया शादी का दबाव
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक और उसके चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। युवती की फोटो एडिट कर वायरल करने और शादी से मना करने पर बदनाम करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने युवक और उसके चार दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिवपूजन अहिरवार निवासी गल्ला मंडी के पीछे, कांशीराम आवास कॉलोनी, हाल निवास नेहरूनगर ने उसकी फोटो को एआई के माध्यम से एडिट किया। इसके बाद उस फोटो को अपनी फोटो के साथ जोड़कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। आरोपी युवती पर शादी का दबाव बना रहा है और मना करने पर उसे बदनाम करने की धमकी देता है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। शिवपूजन ने अपने मित्र साहिल चौधरी, करन रैकवार, विशाल और यश (सभी निवासी नेहरूनगर) को युवती की फोटो भेजी, जिसके बाद सभी ने मिलकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम किया। पीड़िता ने 17 जनवरी को कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर अश्लील फोटो अपलोड कर रहा है। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एक माह पहले भी आरोपी पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पीड़िता ने तहरीर में यह भी बताया कि उसने आरोपी शिवपूजन के खिलाफ 19 दिसंबर 2025 को भी शिकायत की थी। उस समय आरोपी पर पीड़िता और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। कोतवाली सदर पुलिस ने तब रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसका उत्पीड़न करता रहा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। युवती की फोटो एडिट कर वायरल करने और शादी से मना करने पर बदनाम करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने युवक और उसके चार दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिवपूजन अहिरवार निवासी गल्ला मंडी के पीछे, कांशीराम आवास कॉलोनी, हाल निवास नेहरूनगर ने उसकी फोटो को एआई के माध्यम से एडिट किया। इसके बाद उस फोटो को अपनी फोटो के साथ जोड़कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। आरोपी युवती पर शादी का दबाव बना रहा है और मना करने पर उसे बदनाम करने की धमकी देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। शिवपूजन ने अपने मित्र साहिल चौधरी, करन रैकवार, विशाल और यश (सभी निवासी नेहरूनगर) को युवती की फोटो भेजी, जिसके बाद सभी ने मिलकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम किया। पीड़िता ने 17 जनवरी को कोतवाली पुलिस से इसकी शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर अश्लील फोटो अपलोड कर रहा है। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एक माह पहले भी आरोपी पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पीड़िता ने तहरीर में यह भी बताया कि उसने आरोपी शिवपूजन के खिलाफ 19 दिसंबर 2025 को भी शिकायत की थी। उस समय आरोपी पर पीड़िता और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। कोतवाली सदर पुलिस ने तब रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसका उत्पीड़न करता रहा।
