{"_id":"6939c0d0d84c38010106da8a","slug":"operate-public-toilets-as-per-standards-cdo-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147652-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"मानकों के अनुरूप करें सार्वजनिक शौचालयों का संचालन : सीडीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मानकों के अनुरूप करें सार्वजनिक शौचालयों का संचालन : सीडीओ
विज्ञापन
विज्ञापन
सार्वजनिक शौचालय का संचालन करने वाले समूहों को सीडीओ ने किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सार्वजनिक शौचालय का संचालन करने वाले समूहों को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। विश्व शौचालय दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी विकासखंड से दो समूह संचालकों को बुलाया गया था। मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ सिंह ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों का संचालन मानकों एवं स्वच्छता नियमों के अनुसार हो।
जिले में विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। हमारा शौचालय – हमारा भविष्य अभियान के तहत विकास भवन सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के सफल, स्वच्छ एवं सुचारु संचालन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूहों की केयरटेकर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
विकास खंड बिरधा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंट की शारदा माता स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर आराधना, मैरतीकलां में बजरंगबली स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर जनक शामिल रहीं। विकास खंड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम नाराहट की जय बजरंग बली स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर प्रियंका रजक, ग्राम पंचायत दिदौनियां में सिद्ध स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर मेवा शामिल थीं। विकास खंड तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत खांदी की श्रीराम विकलांग स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर सुमन देवी, ग्राम पंचायत बम्हौरीसर में देवामाता स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर बेबी बाई, ग्राम पंचायत कंधारीखुर्द की मां चीरा वाली समूह की केयरटेकर सुषमा देवी, विकास खंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत साढूमल की शिवानी स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर चंदा थी। विकास खंड जखौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुरा की सरस्वती स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर कलावती शामिल रहीं। मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सार्वजनिक शौचालय का संचालन करने वाले समूहों को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। विश्व शौचालय दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी विकासखंड से दो समूह संचालकों को बुलाया गया था। मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ सिंह ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों का संचालन मानकों एवं स्वच्छता नियमों के अनुसार हो।
जिले में विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। हमारा शौचालय – हमारा भविष्य अभियान के तहत विकास भवन सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के सफल, स्वच्छ एवं सुचारु संचालन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूहों की केयरटेकर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास खंड बिरधा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंट की शारदा माता स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर आराधना, मैरतीकलां में बजरंगबली स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर जनक शामिल रहीं। विकास खंड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम नाराहट की जय बजरंग बली स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर प्रियंका रजक, ग्राम पंचायत दिदौनियां में सिद्ध स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर मेवा शामिल थीं। विकास खंड तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत खांदी की श्रीराम विकलांग स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर सुमन देवी, ग्राम पंचायत बम्हौरीसर में देवामाता स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर बेबी बाई, ग्राम पंचायत कंधारीखुर्द की मां चीरा वाली समूह की केयरटेकर सुषमा देवी, विकास खंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत साढूमल की शिवानी स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर चंदा थी। विकास खंड जखौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुरा की सरस्वती स्वयं सहायता समूह की केयरटेकर कलावती शामिल रहीं। मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
